आप नेता अरविंद केजरीवाल ने नये अंदाज़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है और साथ ही साथ उनको अपनी डिग्री दिखाने को भी बोला है|
अरविंद केजरीवाल के इस बयान के बाद अब होगा PM मोदी की डिग्रियों का खुलासा, सी आइ सी ने इस बाबत प्रधानमंत्री कार्याली को निर्देश दे दिए हैं|
पर केजरीवाल यहीं नहीं रुके उन्होने और उनकी पार्टी के समर्थकों ने नरेंद्र मोदी पर कड़े वार किए| अरविंद केजरीवाल ने कई ट्वीट करके मोदी से पूछा:
अमित शाह जी हाथ जोड़कर सोनिया जी से पूछ रहे हैं – “प्लीज़ बता दो किसने रिश्वत ली है।” ऐसे जाँच होती है? फिर CBI और ACB बंद कर दो।
मोदी जी ने मुझ पर CBI रेड कराई, सोनिया जी और वाड्रा जी पर नहीं कर रहे। मोदी जी को गांधी परिवार ईमानदार लगता है।इटली अदालत के आदेश में यदि मेरा नाम होता, मोदी जी अभी तक मुझे गिरफ़्तार कर चुके होते। पर सोनिया जी से पूछताछ तक नहीं कर रहे। क्यों
शीला दीक्षित पर कार्यवाही पर भी अरविंद केजरीवाल ने पलट कर खूब वार किए और बोले:
शीला जी के सारे काग़ज़ मोदी जी की ACB में हैं। मोदी जी ने ACB पर क़ब्ज़ा कर रखा है। ACB हमें वापस कर दो, देखो हम ऐक्शन दिखाते हैं।
उनकी पार्टी के नेता आशुतोष भी नहीं चूके उन्होने भी ट्वीट कर दिए:
अमित शाह सवाल पूछकर लोगों को गुमराह करना बंद करो । ये बताओ सोनिया गांधी को कब गिरफ़्तार कर रहे हो? अमित शाह मोदी सरकार की नाकामी को छिपाने को लिये सोनिया से सवाल पूछ कहे हैं । दो साल मे मोदी सरकार क्यों नहीं अपराधियों को पकड़ पाई ? बताओ ।
हमारे प्रधानमंत्री ज़ी कौन सी कक्षा पास हैं ये देश को पता होना चाहिये । छिपाने की तो कोई बात नहीं है । मैं खुलकर बताता हूँ कि MPhil पास हूँ
अमित शाह की मासूमियत पर क़ुर्बान जाऊँ। कहते है सोनिया बताये किसने घूस ली । सरकार आप, पता आप को करना । मोदी जी कह दो हम जाँच नहीं करना चाहते!
मोदी केजरीवाल के दफ़्तर पर छापा मरवाते हो, मिलता कुछ नहीं और दस जनपथ की ओर देखने की हिम्मत नहीं, क्यों ? देश जानना चाहता है ! बताओ!
इस सारे वाकये में एक बात स्पष्ट है, आप और भाजपा दोनो ही कांग्रेस को माफ़ करने के मूड में नहीं है| और आने वाले समय में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी को कमर कस कर तैयार होना होगा|