मई 9, 2016: आप के हमले के जवाब में भाजपा ने एक ही बार में सबको चुप कराने की कोशिश के तहत आज एक प्रेस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री की डिग्री की फोटोकॉपीस प्रेस के सामने जारी कर डालीं हैं| उल्लेखनीय है की अरविंद केजरीवाल और बाकी आप के सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आए दिन इसी मुद्दे पर वार कर रहे थे|
डिग्री जारी होने के बाद से अबतक अरविंद केजरीवाल की या किसी अन्य आप नेता की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है|
अरविंद केजरीवाल लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस बात का आरोप लगा रहे थे की प्रधानमंत्री ने दरअसल पूरी पढ़ाई की ही नहीं है और ये की उनकी एम ए की पढ़ाई की खबर भी सही नहीं है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो काफ़ी मुद्दों पर अब चुप ही रहते हैं, अपने उपर इन होने वाले वारों पर भी कुछ नहीं बोले| पर शायद भाजपा को ये लगा की इस मुद्दे से बेवजह परेशानी हो रही है, तो इसीलिए उसने ये कदम उठाया है|
अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा था और कहा था की भाजपा के साथ ये भी मिली हुई है| प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा था की क्यूंकी कांग्रेस के पास नरेंद्र मोदी के कुछ राज़ हैं, इसीलिए, उन पर कार्यवाही से प्रधानमंत्री बच रहे हैं|
अगस्टा वेस्टलॅंड के मुद्दे पर भी अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर तीखे प्रहार किए थे| केजरीवाल के नरेंद्र मोदी पर किए गये डिग्री विवाद की कुछ झलकियाँ:
Someone asked info abt my degree from IIT Kgp. They immediately provided it. Becoz I have a degree from there(1/2) pic.twitter.com/2LMzmZasxS
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 4, 2016
My letter to VC, DU on the issue of PM's degree pic.twitter.com/EYZYZZXdFa
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 5, 2016
PM being less educated is not an issue. But forging n faking a degree is criminal offence n breach of trust https://t.co/T9eTUwBZkF
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 5, 2016
Some media houses have told their reporters not to touch PM degree issue. Other than known Modi-channels, list includes ABP n NDTV(1/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 6, 2016
नरेंद्र मोदी की डिग्री सामने आने के बाद राजनीतिक माहौल और गर्म होने के कयास लगने लगे हैं| ये देखने बेहद दिलचस्प होगा की इस मुद्दे पर आगे आप नेता क्या बोलते हैं|
DU does not give details of MODI's BA degree.GU MA degree is duplicate.What is the secret of Modi's degrees?Are degrees fake?PM ANSWER!
— ashutosh (@ashutosh83B) May 5, 2016
DU Refuses to show degree of PM MODI despite CIC order.It is now confirmed that PM's degree is फ़र्ज़ी.I,Ashish,Raghav,Rishi met CPIO.
— ashutosh (@ashutosh83B) May 4, 2016
DU told us to get roll number of PM MODI from PMO.Why? investigation in last week proves that there is no such Degree,no marks sheet.
— ashutosh (@ashutosh83B) May 4, 2016
वैसे इस बात की बेहद खुशी होनी चाहिए की राजनीतिक शुचिता अब कोई दूर की बात नहीं रही| आख़िर ऐसा पहले कब हुआ है भारत की राजनीति में?
