8 मई, 2016: बाबा रामदेव के इंटरव्यू ने काफ़ी हद तक उनके गाँधी परिवार के बारे में विचार सामने ला कर रख दिए हैं|
बाबा रामदेव ने सोनिया गाँधी को ‘कट्टर कैथोलिक’ बताया है, और साथ ही साथ ये भी बोला है की हो सकता है की सोनिया गाँधी को उनके सलाहकार सही तरह से सलाह नहीं दे पाते हों| पर हाँ बाबा ने सोनिया गाँधी की बेटी प्रियंका गाँधी के लिए काफ़ी अच्छा बोला है और वो बोले की उन्हें प्रियंका गाँधी वाड्रा में भारतीयता की झलक देखने को मिलती है!
राहुल गाँधी पर भी बाबा रामदेव ने अच्छा ही बोला और कहा की वो राहुल गाँधी को मज़बूत देखना चाहते हैं क्यूंकी मज़बूत विपक्ष ही देश में सरकार की दिशा को हमेशा सही रख सकता है|
बाबा रामदेव के गाँधी परिवार से संबंध कोई ख़ास अच्छे नहीं रहे हैं और हाल ही में उनपर कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड में आई उसकी सरकार में अस्थिरता के लिए दोषी बताया था|
बाबा रामदेव के संबंध कांग्रेस से तब से ही खराब हो गये थे जब अन्ना हज़ारे आंदोलन को उन्होने समर्थन दिया था और बाद में खुद का भी आंदोलन खड़ा करने की कोशिश की थी जिसपर देर रात दिल्ली पोलीस ने कार्यवाही कर दी थी| बाबा रामदेव तब वहाँ से बड़ी मुश्किल से निकल पाए थे और बाद में उन्होने कहा था की ये सब सरकार ने उनको जान से मारने की कोशिश के अंतर्गत किया था| तब केंद्र में मनमोहन सरकार और राज्य में शीला दीक्षित सरकार थी|
तो क्या ये मान लिया जाए की बाबा रामदेव अब आगे बढ़ चुके हैं? राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी के बारे में अच्छा बोल कर शायद वो ये बताना चाह रहे हैं की वो राजनीति से उपर हैं|
वैसे बाबा रामदेव एक लंबे अरसे से सोनिया गाँधी के आलोचक रहे हैं और नरेंद्र मोदी के भी समर्थक रहे हैं| देखते हैं की आगे ऊँट किस तरफ करवट लेता है!