प्रधानमंत्री मोदी ने कहा दुख की घड़ी में सब केरल के साथ

प्रधानमंत्री मोदी, कोल्लम, परावुर पुट्टिंगल देवी मंदिर, राहुल गाँधी

प्रधानमंत्री मोदी जो की कोल्लम के परावुर पुट्टिंगल देवी मंदिर में हुए हादसे के ज़ख़्मी लोगों से मिलने गये थे उन्होने घावों पर मरहम लगाने का प्रयास किया है| अपने एक बयान में उन्होने कहा:

आज का जो हादसा है , वह बड़ा ही दुखदायक है | कोई कल्पना नहीं कर सकता है कि मौत इस प्रकार से आ सकती है और इतनी बड़ी तादाद में गंभीर रूप से घायल लोग …मैंने आज जहां हादसा हुआ , उस स्थान को देखा, उस मंदिर में गया था | कोल्लम के अस्पताल में गया, यहाँ के मुख्यमंत्री जी से बात हुयी है , जिन परिवारों ने अपने स्वजन खोये हैं उनके प्रति मेरी संवेदना है | जिनको इंजुरी हुयी है वह स्वस्थ हों , ऐसी मेरी ईश्वर से प्रार्थना है |

 

प्रधानमंत्री मोदी, कोल्लम,  परावुर पुट्टिंगल देवी मंदिर, राहुल गाँधी

 

प्रधानमंत्री मोदी नी आगे ये भी बोला की मैंने मुख्यमंत्री को कहा है कि जो सीरीयस पेशेंट हैं उनको अगर मुम्बई दिल्ली कहीं शिफ्ट करना होगा तो भारत सरकार उसकी व्यवस्था करेगी|

सांत्वना देते वक़्त प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भारत सरकार पूरी तरह इस संकट की घड़ी में केरल के साथ है , दुखी परिवारों के साथ है | हादसा इतना भयंकर है जिसका शब्दों में बयान करना बहुत मुश्किल है | दो सौ दो सौ मीटर तक लोगों को इंजुरी हुयी है | अभी मुझे डाक्टर बता रहे थे कि कुछ ब्लास्ट तो ऐसे थे कि शरीर और माथा कहीं कहीं अलग हो गए|

प्रधानमंत्री मोदी आगे बोले कितना भयंकर हादसा होगा इसका मैं अंदाज लगा सकता हूँ |

लेकिन भारत सरकार पूरी तरह इस दुःख की घड़ी में केरल के साथ है , दुखी परिवारों के साथ है और उन परिवारों के , केरल की जनता के साथ रहकर के पूरी मदद करेगी|

प्रधानमंत्री मोदी के शब्द ठंडक देने का काम करेंगे, सबसे उल्लेखनीय बात ये है की किसी भी पार्टी ने इस मुद्दे पर अभी तक राजनीतिक गरिमा का उल्लंघन नहीं किया है, जो तारीफ़ के काबिल है|

राहुल गाँधी और कई बड़े नेता इस हादसे में झुलसे लोगों से मिलने पहुँच चुके हैं| इस हादसे में करीब 98 लोगों की जान गयी है जबकि कई बेहद गंभीर अवस्था में हैं|