अक्षय कुमार: फ़ौजियों के परिवारों को फिल्मों के रिलीस या बैन से फ़र्क़ नहीं पड़ेगा (वीडियो)

अक्षय कुमार, वीडियो, भारतीय सेना, शहीद नितिन यादव, कश्मीर, उड़ी

अक्षय कुमार की छवि एक नये नवेले आज के समय के भारत कुमार की बन चुकी है| उन्होने फिल्में भी कुछ ऐसी ही की हैं की लोगों ने उन्हें आज के समय का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी मान लिया है| पर खैर, अक्षय कुमार ने अपने वीडियो में कुछ बातें कहीं हैं जिसमें प्रमुख बातें ये हैं की आज कल भारतवासी आपस में ही भिड़ रहे हैं, कोई कलाकारो को बैन करने की माँग कर रहा है तो कोई सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो माँग रहा है, कोई लड़ाई से डर रहा है तो कोई किसी और बात में उलझा हुआ है|

अक्षय कुमार ने कहा है की  पहले ये तो सोचे की पहले किसी ने सरहद पर अपनी जान दे दी है|

19 जवान उड़ी में शहीद हो गये, एक 24 साल का जवान नितिन यादव बरामूल्ला में शहीद हो गया|

फ़ौजियों के परिवारों को किसी फिल्म के भविष्य, रिलीस या बैन से फ़र्क़ नहीं पड़ता उनको सिर्फ़ अपने भविष्य की चिंता है|

अक्षय कुमार ने खुल कर कोई तरफ़दारी नहीं की किसी की भी

भले ही अक्षय कुमार ने कुछ ना कहा हो पर ये सच है की सबसे ज़्यादा इस मसले में घी डालने का काम करने वाला बॉलीवुड ही है जिसके मुद्दे पर अक्षय कुमार शायद ही कुछ कहें| सबसे बड़ी बात ये है की उनके हिसाब से सैनिकों के परिवारों को पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा| इस मुद्दे पर उन्होने कितने सैनिकों के परिवारों से बात की है, ये नहीं पता, पर अक्षय ने खुद को सैनिक का बेटा होने के लिहाज़ से पेश किया है इस वीडियो में|

बॉलीवुड की कारस्तानी को समझने के लिए ये लिंक्स देखें:

राधिका आप्टे और कल्कि कोचलिन पाकिस्तानी कलाकारों के साथ

अभिजीत की कड़वी बातें, बॉलीवुड का पाकिस्तान प्रेम समझ से परे है

जावेद अख़्तर ने पाकिस्तानी कलाकारों पर दिया तल्ख़ बयान