बाबा रामदेव ने दिया ईद पर बड़ा बयान!

बाबा रामदेव, स्वदेशी, समान, दाम, पतंजलि, बीफ, गाय, पतंजलि, जीन्स, ईद

बाबा रामदेव ने ये कह कर घमासान मचा दिया है की ” ईद के मौक़े पर, निर्दोष पशुओं की हत्या के बजाए अपने अंदर की पशुता की हत्या करें.”

इसके बाद उनको हत्या की धमकियाँ ट्विटर पर मिलने लगी हैं| एक व्यक्ति ने खुलेआम बोला की बाबा रामदेव पापी हैं और साथ ही और भी बहुत कुछ जिसके बाद कुछ लोगों ने रामदेव बाबा की सुरक्षा पर चिंता शुरू कर दी| आप खुद देख सकते हैं की इस व्यक्ति ने उनको क्या क्या बोला|

इससे पहले बाबा रामदेव ने ये भी कहा था की चैम्पियन बनने की ताक़त गाय के घी से आती है, ना की गाय के माँस से|


कुछ दिन पहले ही बाबा  ने नागपुर में पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क का उद्घाटन किया था जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस भी आए थे| रामदेव बाबा जल्दी ही स्वदेशी जीन्स भी ला रहे हैं मार्केट में और पतंजलि ब्रांड तेज़ी से आगे बढ़ रहा है|

पतंजलि के मार्केट में अच्छे काम करने से स्वदेशी मुहिम को सहारा मिला है और साथ ही साथ रोज़गार के अवसर भी उपलब्ध हो रहे हैं|

आगे पढ़ें:

बाबा रामदेव ने ये क्या कह दिया सोनिया, प्रियंका के बारे में!

ट्विंकल की श्री श्री रविशंकर पर की टिप्पणी से विनोद खन्ना की पत्नी आहत, अक्षय पर मुसीबत?

आप ने बाँधी हरियाणा सरकार के मंत्री के घर गाय और उसके बाद जो हुआ वो जानकार चौंक जाएँगे आप!