बाबा रामदेव ने ये कह कर घमासान मचा दिया है की ” ईद के मौक़े पर, निर्दोष पशुओं की हत्या के बजाए अपने अंदर की पशुता की हत्या करें.”
आज ईद के मौक़े पर, निर्दोष पशुओं की हत्या के बजाए अपने अंदर की पशुता की हत्या करें
— Swami Ramdev (@yogrishiramdev) September 13, 2016
इसके बाद उनको हत्या की धमकियाँ ट्विटर पर मिलने लगी हैं| एक व्यक्ति ने खुलेआम बोला की बाबा रामदेव पापी हैं और साथ ही और भी बहुत कुछ जिसके बाद कुछ लोगों ने रामदेव बाबा की सुरक्षा पर चिंता शुरू कर दी| आप खुद देख सकते हैं की इस व्यक्ति ने उनको क्या क्या बोला|
@HMOIndia @DelhiPolice few more precious tweets from @nadeemahmaddoit account.@yogrishiramdev @1DharMMA pic.twitter.com/BX6EUFgEV9
— Udta Hua Teer (@Banarasi_Hindu) September 13, 2016
इससे पहले बाबा रामदेव ने ये भी कहा था की चैम्पियन बनने की ताक़त गाय के घी से आती है, ना की गाय के माँस से|
It should be clear to everyone that power to be a real champion comes from having cow's ghee not by having beef
— Swami Ramdev (@yogrishiramdev) August 29, 2016
कुछ दिन पहले ही बाबा ने नागपुर में पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क का उद्घाटन किया था जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस भी आए थे| रामदेव बाबा जल्दी ही स्वदेशी जीन्स भी ला रहे हैं मार्केट में और पतंजलि ब्रांड तेज़ी से आगे बढ़ रहा है|
पतंजलि के मार्केट में अच्छे काम करने से स्वदेशी मुहिम को सहारा मिला है और साथ ही साथ रोज़गार के अवसर भी उपलब्ध हो रहे हैं|
आगे पढ़ें:
बाबा रामदेव ने ये क्या कह दिया सोनिया, प्रियंका के बारे में!
ट्विंकल की श्री श्री रविशंकर पर की टिप्पणी से विनोद खन्ना की पत्नी आहत, अक्षय पर मुसीबत?
आप ने बाँधी हरियाणा सरकार के मंत्री के घर गाय और उसके बाद जो हुआ वो जानकार चौंक जाएँगे आप!