बांग्लादेश में एक खाने पीने की जगह हुए एक बड़े हमले से सनसनीखेज़ खुलासे सामने आ रहे हैं| गौरतलब है की इस भयंकर हमले में 35 लोगों को इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकियों ने बंधक बना लिया था|
अब तसलीमा नसरीन ने ये कह कर और सनसनी फैला दी है की बंधकों में भी इन आतंकियों ने मज़हब देख कर ही कार्यवाही की| तसलीमा नसरीन ने कहा है जो लोग क़ुरान की आयतें सुना पाए उनको आतंकियों ने साफ छोड़ दिया! जो बांग्लादेश के नागरिक यहाँ फँसे थे उनके साथ कोई बुरा सुलूक नहीं किया गया|
Those who could recite a Quranic verse were spared. The others were tortured & murdered. Terrorists have nothing but religion. #DhakaAttack
— taslima nasreen (@taslimanasreen) July 2, 2016
इससे पहले शेख हसीना के उपर तसलीमा ने कटाक्ष किया था और कहा था की उनका आतंकी घटना के बाद का बयान केवल उनकी और उनकी सरकार की उपलब्धियों का बखान भर था|
Hasina was supposed to give a statement about the terror attack in Dhaka.Most of her statement was about herself& her govt,how good they are
— taslima nasreen (@taslimanasreen) July 2, 2016
बांग्लादेश में आए दिन ऐसी घटनायें होने के कारण अब प्रधानमंत्री शेख हसीना पर उंगलियाँ उठने लग गयी हैं| आज सुबह ही एक हिंदू पुजारी की हत्या की खबर भी आई है| सबसे बड़ी मुसीबत ये है की बांग्लादेश सरकार ये मान रही है की इस्लामिक स्टेट की इसमें कोई भूमिका नहीं है, अगर ये मान लिया जाए की ये वाकई में सच है, तो ये और बुरी बात है, क्यूंकी इसका अर्थ है की ये सब कुछ बांग्लादेश की अपनी आतंकी खेप के कारनामे हैं| देखना ये है की आगे बांग्लादेश सरकार क्या कदम उठाती है|
इस आतंकी घटना में भारत के लिए भी एक बुरी खबर है, एक 19 वर्षीय भारतीय लड़की जो की बर्कली में पढ़ रही थी, तरुशि जैन, उसको आतंकियों ने मार दिया है|
I am extremely pained to share that the terrorists have killed Tarushi, an Indian girl who was taken hostage in the terror attack in Dhaka.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 2, 2016
I have spoken to her father Shri Sanjeev Jain and conveyed our deepest condolences.The country is with them in this hour of grief.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 2, 2016