बांग्लादेश: जो क़ुरान की आयतें ना सुना सका, उसको मार डाला

बांग्लादेश, Bangladesh, Attack, restaurant, Sheikh Hasina, Taslima Nasreen

बांग्लादेश में एक खाने पीने की जगह हुए एक बड़े हमले से सनसनीखेज़ खुलासे सामने आ रहे हैं| गौरतलब है की इस भयंकर हमले में 35 लोगों को इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकियों ने बंधक बना लिया था|

अब तसलीमा नसरीन ने ये कह कर और सनसनी फैला दी है की बंधकों में भी इन आतंकियों ने मज़हब देख कर ही कार्यवाही की| तसलीमा नसरीन ने कहा है जो लोग क़ुरान की आयतें सुना पाए उनको आतंकियों ने साफ छोड़ दिया! जो बांग्लादेश  के नागरिक यहाँ फँसे थे उनके साथ कोई बुरा सुलूक नहीं किया गया|

इससे पहले शेख हसीना के उपर तसलीमा ने कटाक्ष किया था और कहा था की उनका आतंकी घटना के बाद का बयान केवल उनकी और उनकी सरकार की उपलब्धियों का बखान भर था|

बांग्लादेश में आए दिन ऐसी घटनायें होने के कारण अब प्रधानमंत्री शेख हसीना पर उंगलियाँ उठने लग गयी हैं| आज सुबह ही एक हिंदू पुजारी की हत्या की खबर भी आई है| सबसे बड़ी मुसीबत ये है की बांग्लादेश सरकार ये मान रही है की इस्लामिक स्टेट की इसमें कोई भूमिका नहीं है, अगर ये मान लिया जाए की ये वाकई में सच है, तो ये और बुरी बात है, क्यूंकी इसका अर्थ है की ये सब कुछ बांग्लादेश की अपनी आतंकी खेप के कारनामे हैं| देखना ये है की आगे बांग्लादेश सरकार क्या कदम उठाती है|

इस आतंकी घटना में भारत के लिए भी एक बुरी खबर है, एक 19 वर्षीय भारतीय लड़की जो की बर्कली में पढ़ रही थी, तरुशि जैन, उसको आतंकियों ने मार दिया है|