दिल्ली के यमुनापार के घड़ोली एक्स. हरिजन बस्ती (मुल्ला कालोनी) मे मे हिन्दूओं को प्रताड़ित करने की बात सामने आई है|
यहाँ ओम शिव मन्दिर के दरवाज़े पर पर सड़े गले माँस के टुकड़े डाले जाने का भी आरोप यहाँ की बुज़ुर्ग संचालिका साघ्वी शकुंतला देवी ने लगाया है और ये भी बोलीं की उन पर तेजाब तक फेंकने का प्रयास किया गया था|
ऐसा आरोप है किसी तरह दान दक्षिणा माँग कर जब सी.सी.टी.वी कैमरे लगवाये गये तब गुण्डों ने पत्थर मार मार कर तोड़ दिया है|
ऐसा आरोप भी है की दिल्ली के इस क्षेत्र के कट्टरपंथी मुसलमानों ने इस साघ्वी को इतना दहश्त मे कर दिया था कि कई दिन मन्दिर से बाहर नही निकल पाई मोबाईल मे पैसा खतम होने के कारण बाहर से भी संम्पर्क खतम हो गया था मन्दिर मे गाय ओर साध्वी तीन दिन भुखी रही किसी तरह दिल्ली पुलिस को मालूम हुआ तब जा कर मदद मिली।
इन सभी घटनाओं के चलते ओम शिव मन्दिर की संचालिका साघ्वी शकुंतला देवी ने मन्दिर बेचने का ऐलान मन्दिर की दीवार पर कर दिया है।
हिंदू संगठन यहाँ कैराना जैसी स्तिथि पैदा करने का आरोप लगा रहे हैं|
असल बात क्या है इसकी तहकीकात होना आती आवश्यक है पर इस मामले के प्रकाश में आने के बाद स्तिथि संभलने की उम्मीद ज़रूर है!