भारत पशुपतिनाथ मंदिर के निकट के घाटों के कायाकल्प और उन्नयन में सहायता देगा

Hindu, Temple emoji, Iphone, Diya Lamp, Hinduism,Hindus

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कल (03 नवंबर, 2016) पशुपतिनाथ मंदिर का दर्शन करने गए। पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के बाद राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने मंदिर की आगंतुक पुस्तिका में लिखा:

उत्कृष्ट, सांस्कृतिक, धार्मिक तथा एतिहासिक महत्व के पवित्र पशुपतिनाथ मंदिर में एक बार फिर आकर मुझे अपार हर्ष हुआ।

मैं विशेष पूजा में भाग लेकर आनंदित हुआ और मेरी यात्रा के लिए किए गए प्रबंधों के लिए मंदिर के ट्रस्ट को धन्यवाद।

भारत सरकार नेपाल-भारत मैत्री पशुपतिनाथ धर्मशाला परियोजना की स्थापना में सहायता देगी। यह परियोजना लागू की जा रही है। मुझे अपनी राजकीय यात्रा के दौरान यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत सरकार मंदिर क्षेत्र के आसपास के घाटों के कायाकल्प और उन्नति में सहायता देगी।

मैं भारत और नेपाल के श्रृद्धालुओं के पूजनीय पशुपतिनाथ मंदिर के संरक्षण में किए जा रहे प्रयासों के लिए पशुपतिनाथ क्षेत्र विकास न्यास को शुभकामना देता हूं !

ये भी पढ़ें:

ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटीं दुर्लभ मूर्तियाँ! देखें यहाँ!

केरला: भारत और दुर्गा देवी का अपमान करने वाला क्या बांग्लादेशी है?

मकान का सपना देखने वालों के लिए आवश्यक सूचना!

रहम ख़ान: शादी की सालगिरह के तोहफे की जगह मिला तलाक़!

नौकरी के इच्छुक तुरंत देखें और आवेदन भेजें!