भारत-वियतनाम संयुक्‍त स्‍मारक डाक टिकट पर भारत का सांची स्‍तूप

सांची स्‍तूप,Sanchi Stupa, India, Vietnam, वियतनाम, फो मिन्‍ह पगोडा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में मंत्रिमंडल को भारत और वियतनाम के डाक विभागों द्वारा संयुक्‍त रूप से डाक टिकट जारी करने के बारे में जानकारी दी गई।

भारत-वियतनाम: ‘प्राचीन वास्‍तुशिल्‍प’ विषय पर संयुक्‍त रूप से डाक टिकट जारी करने के लिए संचार मंत्रालय के डाक विभाग और वियत नारा पोस्‍ट के बीच आपसी सहमति बनी। संयुक्‍त डाक टिकट 25.01.2018 को जारी किए गए थे।

भारत-वियतनाम संयुक्‍त स्‍मारक डाक टिकट पर भारत का सांची स्‍तूप और वियतनाम का फो मिन्‍ह पगोडा बना हुआ है। संयुक्‍त डाक टिकट जारी करने के लिए भारत और वियतनाम के डाक विभागों के बीच 18.12.2017 को समझौता ज्ञापन (एमओयू) कर हस्‍ताक्षर हुए थे। वियतनाम में तकरीबन 8% आबादी बौद्ध धर्म का पालन करती है|

आपके 200 रुपये के नोट में भी है सांची स्‍तूप 

200 रुपयेे के नोटों के पीछे सांची स्‍तूप की एक छवि है। सांची स्तूप भारत की सबसे पुरानी धरोहरों में से एक है।

सांची स्‍तूप,Sanchi Stupa, India, Vietnam, वियतनाम, फो मिन्‍ह पगोडा

सांची स्तूप एक बौद्ध परिसर है, जो की भोपाल के पास स्थित है। इस से पहले के किसी भी नोट पर इस तरह की कोई छवि नहीं थी। ये भारत और वियतनाम को उनके सांझे बौद्ध इतिहास की याद दिलाता रहेगा|

कठुआ गैंगरेप: टीवी पत्रकार यतेंद्र शर्मा ने बताई बड़ी साजिश