नौकरी के अवसर के लिए अगर आप भटक रहे हैं तो भारतीय सेना की इन नौकरियों को देख कर आपको ज़रूर अच्छा लगेगा!
भारतीय सेना में हवलदार (शिक्षा) के लिए भरती आवेदन मंगाए गये हैं जो की 30 अक्तूबर से 29 नवंबर तक भरे जा सकते हैं|
इसके साथ साथ ही साथ निम्नलिखित कोर्सों के लिए नौकरी के आवेदन मंगाए गये हैं:
- तकनीकी स्नातक कोर्स (टी जी सी-125) जो की जुलाई 2017 में शुरू होने वाला है|
- सेना शिक्षा कोर (आए ई सी-125) कोर्स जुलाई 2017 में शुरू होगा|
- 10+2 तकनीकी भरती स्कीम कोर्स (टी ई एस-37) जुलाई 2017 में शुरू होने वाला है|
ऊपर दिए इन तीनों कोर्सों के लिए आवेदन 8 नवंबर 2016 से 7 दिसंबर 2016 तक भरे जा सकेंगे:
नौकरी के आवेदन करने के लिए भारतीय सेना की वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ उनको सभी जानकारियाँ मिलेंगी|
इस लिंक पर क्लिक करें: http://www.joinindianarmy.nic.in/index.htm