कन्नूर जिले में तथाकथित माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के एक कार्यकर्ता, संतोष, की चाकू गोदकर हत्या से फिर से केरला की राजनीति गर्म है। ये हत्या 18 जनवरी को की गयी थी| बात सिर्फ़ इतनी ही नहीं है, थालीपरंबा में स्थित आरएसएस के कार्यालय पर भी तड़के सुबह एक देसी बम फेंका गया।
घटना में हालाँकि कोई हताहत नहीं हुआ है पर केरला में इस तरह की हरकतों से माहौल गर्म हो चक्का है।
अमित शाह से लेकर काई बड़े भाजपा के कई नेता इन हमलों की निंदा कर चुके हैं परंतु इन बातों से कुछ ख़ास असर नहीं पड़ा है|
Shocked at the brutal murder of Santhosh,our karyakarta in Dharmadam,Kannur, the home turf of Kerala CM.#JungleRajinkerala pic.twitter.com/KuVEeOe5ov
— KummanamRajasekharan (@Kummanam) January 18, 2017
The news of BJP karyakarta Santhosh Kumar being murdered in Kannur, Kerala is distressing. My deepest condolences to the family.
— Amit Shah (@AmitShah) January 19, 2017
भाजपा कार्यकर्ता संतोष पर उनके घर में घुसकर आक्रमण किया गया| उनका घर धर्मादोम के अंदालूर में है| उनका बिलखता परिवार जिसमें उनकी एक बेटी भी शामिल है इस हत्या से बेहद स्तब्ध हैं|
अस्पताल ले जाते समय संतोष की रास्ते में ही मौत हो गई|
संतोष पर ये हमला इसीलिए हुआ क्यूंकी वो भाजपा का बूथ प्रेसीडेंट था और उसने पिछला स्थानीय निकाय चुनाव भी लड़ा था जिससे माकपा के लोग नाखुश बताए जा रहे थे|
ये भी देखें: