तिरुवनंतपुरम यूनिवर्सिटी कॉलेज के कुछ बच्चों ने अपने शिक्षक पर जबरन क़ुरान पढ़ाने का आरोप लगा कर केरला में सनसनी मचा दी है पर राजनीतिक गुट इस पर चुप्पी साधे हुए हैं|
21 बच्चों ने लिखित शिकायत में अपने शिक्षक मोहम्मद अली जिन्नाह, जो की इस्लामिक इतिहास के डिपार्टमेंट के हेड हैं, के ऊपर आरोप लगाया है की शिक्षक लड़कियों को जबरन क़ुरान के हिस्से पढ़वाते थे|
उन्होने अपनी शिकायत में ये भी कहा की ये प्रोफेसर लड़कियों को ये भी निर्देश देते थे की उनको कैसे रहना चाहिए और बात बार बार कहते थे की उनकी क्लास की लड़कियाँ ‘इस्लामिक’ बिल्कुल नहीं हैं|
दा न्यूज़ मिनट ने ये खबर दी है और ये भी बताया है की इस शिक्षक ने गैर-मुस्लिमों को जबरन क़ुरान पढ़ाई जबकि वो उनके पाठ्यक्रम का हिस्सा भी नहीं थी|
इस शिक्षक के ऊपर ये भी आरोप है की इसने गैर मुस्लिम छात्रों के धार्मिक चिन्ह जैसे हाथों में पहने जाने वाले पवित्र धागे इत्यादि भी उतरवाने का प्रयास किया और लड़कियों को इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार रहने का निर्देश दिया| स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के जिला नेता प्रतीन साज़ ने सब बातें दा न्यूज़ मिनट को बोलीं हैं और साथ ही साथ उसने ये भी जोड़ा की जिन्नाह के ऊपर ये आरोप एक दूसरी जगह भी लगे हैं|
ये भी देखें: