मोहम्मद कैफ़ के योग करने पर बवाल, कैफ़ ने किया पलटवार

Mohammad Kaif, Twitter, Surya Namaskar, controversy, Allah, Islam, Muslims, मोहम्मद कैफ़, सूर्य नमस्कार ,cricket

मोहम्मद कैफ़ हों या मोहम्मद शमी आज कल सभी उनको मज़हब का ककहरा सिखाने पर तुले हुए हैं| सिखाने वाले वो हैं जो की ट्विटर फ़ेसबुक पर मज़हबी बातें थोपने में अपनी जन्नत देखते हैं|

खैर, 31 दिसंबर को मोहम्मद कैफ़ ने कैफ़ के फिटनेस फंडे में लिखा की सूर्य नमस्कार एक पूर्ण वर्क आउट है जिसमें किसी और चीज़ की ज़रूरत नहीं होती|

बस मज़हबी इसी बात पर टूट पड़े और बोलने लगे की सूर्य नमस्कार तो उनकी संस्कृति और इस्लाम के खलाफ है! क्यूँ ऐसी बातें लिख रहे हो|

 

इस पर मोहम्मद कैफ़ ने इस व्यक्ति को आड़े हाथों लिया और समरसता की बात कही जिसपर क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने भी कैफ़ का साथ दिया|

इसके बाद मोहम्मद कैफ़ ने लिखा सूर्य नमस्कार के दौरान अल्लाह उनके दिल में बसे थे| और साथ ही साथ लिखा की उनकी समझ से ये बात परे है की कैसे सूर्य नमस्कार या जिम का मज़हब से कोई लेना देना है क्यूंकी ये तो सभी के लिए लाभदायक है|

मोहम्मद कैफ़ और मोहम्मद शमी दोनो को मज़हबी ठेकेदारों ने जम कर कोसा|

कैफ़ अकेले नहीं हैं, इससे पहले मोहम्मद शमी को भी लोगों ने जाम कर कोसा था जब उन्होने अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर डाल दी थी| आज उन्होने फिरसे नई तस्वीर डाली है और आज फिर से इन लोगों ने उनके और उनकी पत्नी के बारे में बोलना शुरू कर दिया है| तस्वीर देखें यहाँ|

ये देखें:

धूलागढ़ में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए दंगाइयों ने