मोहम्मद शमी को आज कल कट्टरपंथी हर बात पर कोसने चले आते हैं| इस क्रिकेटर को तब गैर इस्लामी कहा गया जब उन्होने सुरक्षा टीम का हिस्सा, एक काले कुत्ते, के साथ फोटो डाली और लिखा की उनको कुत्तों से प्रेम है| बस और क्या था, लोगों ने उनको गैर इस्लामी इत्यादि कहना शुरू कर दिया| कुछ लोगों एन उनको मज़हब में स्थिर रहने को बोला तो कुछ लोगों ने उनको उनकी पत्नी के लिए भी काफ़ी कुछ बोला|
मोहम्मद शमी को इस तरह की बातें झेलनी पड़ीं:
मोहम्मद शमी ने दरअसल कुछ दिन पहले अपनी पत्नी की फोटो शेयर की थी जिसमें वो उनके साथ खड़ी थीं इस की वजह से कट्टरपंथी नाराज़ हो गये थे|
सबसे कमाल की बात ये है की इनमें से कई बेहद युवा हैं और तब भी इतनी कट्टर सोच रखते हैं| इसी तरह की मानसिकता वाले लोगों ने पहले मोहमंद कैफ़ के सूर्य नमस्कार करने पर भी उंगली उठाई थी और उसको गैर इस्लामिक कहा था|