मुकेश अंबानी ने पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ ही नहीं बोला था बल्कि उन्होने अर्णब गोस्वामी की तारीफ भी कर डाली थी जब वो शेखर गुप्ता और बरखा दत्त के डिजिटल मीडिया ऑर्गेनाइजेशन ‘द प्रिंट’ के एक कार्यक्रम ‘ऑफ द कफ’ में शिरकत कर रहे थे और लोगों के सवालों पर बोल रहे थे|
जब मुकेश अंबानी से एक महिला पत्रकार माहरुख इनायत ने पूछा की वो 9 बजे क्या देखते हैं|इस पर उन्होने स्पष्ट कहा की वो 9 बजे अर्णब गोस्वामी का शो देखते हैं! माहरुख इनायत पहले अर्णब गोस्वामी के साथ काम कर चुकी हैं|
उनके ये बोलते ही चारों और ठहाके गूँज गये क्यूंकी बरखा दत्त अर्णब गोस्वामी को पसंद नहीं करतीं| शेखर और बरखा दोनो ही अर्णब की पाकिस्तानी विरोधी बातों से संतप्त हैं|
अर्णब गोस्वामी की इस वाहवाही से वहाँ मौजूद दोनो पत्रकारों पर क्या बीती होगी इसका अंदाज़ा लगाना ख़ास मुश्क़िल नहीं है|
मुकेश अंबानी ने अर्णब गोस्वामी की तारीफ करी, देखिए ये वीडियो:
यहाँ ये बताना ज़रूरी है की करीबन सभी उद्योगपतियों ने भारतीय राष्ट्रवादी लहर का समर्थन किया है जबकि बॉलीवुड और पत्रकारों की एक बड़ी जमात पाकिस्तानी कलाकारों को देश में काम कर देने के पक्ष में है|
अर्णब के ऊपर आतंकी हमले की आशंका के बाद सरकार ने उनको ‘वाई’ कटेगरी की सुरक्षा देने का निश्चय किया है जिससे अर्णब विरोधी पत्रकार जमात फिर से दुखी हो गयी है क्यूंकी उसको लगता है की अर्णब को ये नहीं मिलनी चाहिये| आपके हिसाब से क्या अर्णब को सुरक्षा देना ठीक निर्णय है? अपने जवाब हमें कमेंट्स में भेजें!|
ये भी देखें: