देश की राजनीति में नये नये रंग देखने को मिल रहे हैं| कोलकाता की टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम सैयद मोहम्मद नुरुर रहमान बरकती ने आरोप लगाया है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के जरिए देश की जनता को ठगा है और इसी रोजाना लोग परेशान हो रहे हैं और समस्या का सामना कर रहे है।
ये इमाम सैयद मोहम्मद नुरुर रहमान एक सम्मेलन में बोल रहे थे और उनके हिसाब से नरेंद्र मोदी ने समाज और निर्दोष लोगों को नोटबंदी के जरिए ठगा हैं इसीलिए इमाम ने कहा कि कोई व्यक्ति नहीं चाहता कि अब मोदी प्रधानमंत्री पद पर बने रहे।
इमाम ने ये बात ऑल इंडिया मजलिस-ए-सुरा और ऑल इंडिया मायनॉरिटी फोरम के संयुक्त सम्मेलन में कही और साथ ही साथ कहा की जो भी नरेंद्र मोदी के सिर के बालों का मुंडन करेगा और उनका मुँह काला करेगा उसको वो 25 लाख का इनाम देंगे|
बरकती ने इसे पहले ये बोला था की जो लोग दाढ़ी रखते हैं वे या तो मौलाना, साधु, सूफी या सिख होते हैं। लेकिन मोदी केवल लोगों को ठगने के लिए दाढ़ी रखते हैं और देश को धोखा दे रहे हैं।
नरेंद्र मोदी विश्वसनीयता खो चुके हैं:
इमाम ने साफ साफ कहा की नरेंद्र मोदी तो प्रधानमंत्री बने रह ही नहीं सकते क्यूंकी वह सांप्रदायिक हैं जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सांप्रदायिक सौहार्द को मानती हैं। उन्होने कहा की देश की जनता चाहती है कि ममता ही अब देश की प्रधानमंत्री बनें।
भाजपा ने फ़तवे की निंदा की है और कहा है की फ़तवे के वक़्त तृणमूल के सांसद इदरीस अली भी उनके साथ बैठे हुए थे।
वीडियो में देखें नरेंद्र मोदी के खिलाफ फतवा जारी करते हुए इमाम:
#Kolkata Shahi Imam's fatwa against @narendramodi : Whoever shave s PM #Modi's head & blackens his face, he will get Rs25 lac reward! pic.twitter.com/jxsKzMzVkg
— Indrajit Kundu (@iindrojit) January 7, 2017
पिछले महीने इमाम बरकती ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ फतवा जारी किया था और उनको पत्थरों से मार मार कर पश्चिम बंगाल से निकालने की बात कही थी क्यूंकी उन्होने ममता के खिलाफ बोला था| इस पर घोष ने बोला था की बरकती को क्या लगता है की क्या हम बांग्लादेश या पाकिस्तान में रहते हैं जो इस तरह का फतवा ये दे रहा है?
बरकती वही व्यक्ति हैं जिन्होने ओसामा बिन लादेन के लिए स्पेशल दुआ करवाई थी और उस दौरान इदरीस अली ऑल इंडिया मायनॉरिटी फोरम के प्रेसीडेंट थे और उन्होने भी इस दुआ में भाग लिया था| ओसामा बिन लादेन की लाश को अमरीका ने समुंद्र में दफ़्न कर दिया था|
बदरुद्दीन अजमल ये क्या कह गये भाजपा के बारे में!