नरेंद्र मोदी आज की जन सभा से उत्साहित नज़र आए| आज की जनसभा पर प्रधानमंत्री बोले की फतेहपुर की जनसभा यादगार रही। उन्होने आगे ये भी कहा:
अभूतपूर्व जनसैलाब, ख़ासकर युवा मित्र भारी संख्या में जुड़े।
समाजवादी पार्टी में झगड़े पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले की यूपी में विकास का वनवास क्यों हो? जो लोग कल तक एक-दूसरे को गाली दे रहे थे, वो आज साथ हैं। इन दलों से विकास की कोई उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होने समाजवादी सरकार पर ये आरोप भी लगाया की वो क़ानून व्यवस्था को यूपी को सुचारू करने में रूचि नहीं रखती| उन्होने कहा:
ऐसी सरकार चाहिए जो राज्य की कानून व्यवस्था में सुधार लाए। वर्तमान यूपी सरकार की कानून व्यवस्था में सुधार लाने में कोई रूचि नहीं है।
नरेंद्र मोदी ने की भाजपा को वोट देने की अपील
भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र से प्रेरित होकर एक विकास को समर्पित सरकार देगी जिसमें गाँव, गरीब, किसान और युवा की उन्नति होगी| उन्होने ये लोगों को आश्वासन दिलाया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ़ लड़ाई जारी रहेगी। वो बोले की हमारी प्राथमिकता है कि गरीबों को उनका हक़ मिलना चाहिए।
ये भी देखें: