पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ़ के नेता और पाकिस्तान के भूतपूर्व क्रिकेटर इमरान ख़ान को क्रिकेट की दुनिया में सभी जानते होंगे| इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ही पाकिस्तान को 1992 में वर्ल्ड कप जिताया था|
आज ये पाकिस्तान के बड़े नेताओं में शुमार हैं और इन्होने भी नरेंद्र मोदी की तारीफ़ कर डाली है!
इससे पहले भी वो बोल चुके हैं की नरेंद्र मोदी एक ईमानदार नेता हैं| ये देखिए इमरान ख़ान को बोलते हुए:
ये तो हुई पुरानी बात, अब ताज़ा बात ये है की जब भारत पाकिस्तान में कश्मीर और बलोचिस्तान के मुद्दे पर तनातनी चल रही है तो भी पाकिस्तानी नेता इमरान ख़ान को नारेंद्र मोदी में जो क्षमता दिख रही है वो उनको अपने प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ में भी नहीं दिखती!
FDI into Pak plummeted to less than $ 1b last fiscal yr. So what have PM's overseas visits, costing taxpayers Rs 65 crores, achieved? 1/3
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) August 19, 2016
ये दीखिए इमरान ख़ान ने क्या कहा, उन्होने नवाज़ शरीफ से पूछा की नवाज़ शरीफ इतनी विदेश यात्रा करते हैं, उससे होता क्या है? 65 करोड़ खर्च हो गये और कुछ हाथ नही आया|
FDI into Pak plummeted to less than $ 1b last fiscal yr. So what have PM's overseas visits, costing taxpayers Rs 65 crores, achieved? 1/3
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) August 19, 2016
एफडीआई में पाकिस्तान में होते करप्शन पर बोलते हुए पाकिस्तानी नेता इमरान ख़ान ये भी कह गये की जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बच्चे ही देश में पैसा नहीं लगते तो दूसरे को कैसे बोलेंगे लगाने को?
2/3 Falling FDI shows corruption scares investors away. Also, when PM's children invest outside Pak, wrong signals go to foreign investors.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) August 19, 2016
उन्होने लिखा की हुए पाकिस्तानी नेता के परिवार बाहर पैसा भेजते हैं तो ये दर्शाता है की वो पाकिस्तान के प्रति ज़िम्मेदार नहीं हैं|
3/3 When rulers' families take their wealth outside instead of investing in Pak, it reflects a lack of commitment in country's development.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) August 19, 2016
इसके बाद बेबाकी से बोलते हुए इमरान ख़ान ने सीधे सीधे नरेंद्र मोदी पर बोला की देखो भारत के प्रधानमंत्री बाहर जाते हैं तो बिलियन डालरों से ज़्यादा लाते हैं!
In sharp contrast to our PM's " holiday trips", Indian PM Modi's overseas trips have brought billions of dollars of investment into India.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) August 19, 2016
जबकि हमारे प्रधानमंत्री बाहर जाकर पनामा दस्तावेज़ों से से अपना नाम कटाने जाते हैं|
Seems our PM's overseas tours may have been to expand his foreign business empire & settle awkward financial issues in wake of Panama leaks
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) August 19, 2016
एक पाकिस्तानी लिखा की वो नि:शब्द है|
@ImranKhanPTI I am speechless pic.twitter.com/J9rCDfQfQ2
— Moin Qureshi (@moinq) August 19, 2016
तो कई और भारत और पाकिस्तान के नेताओं में तुलना करने लग गये| जो भी हो, एक बात तो सही है की पाकिस्तान में भी नरेंद्र मोदी के काम कई मुरीद हैं| पर क्या ये बात खुद मोदी जानते हैं?
ज़रूर पढ़ें: बलोचिस्तान माँगे आज़ादी, नरेंद्र मोदी को भाई मान कर की आँखें नाम कर देने वाली अपील (Video)