पाकिस्तानी नेता ने की नरेंद्र मोदी की तारीफ़, पाकिस्तान में खुशी के साथ साथ बवाल!

पाकिस्तानी नेता, Imran Khan Pakistan PTI India, Imran Khan Cricketer Pakistan PTI India, Imran Khan likes Narendra Modi, Imran Khan Narendra Modi India video, नरेंद्र मोदी, बलोचिस्तान अमिताभ बच्चन शाहरुख ख़ान, India Pakistan Balochistan,

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ़ के नेता और पाकिस्तान के भूतपूर्व क्रिकेटर इमरान ख़ान को क्रिकेट की दुनिया में सभी जानते होंगे| इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ही पाकिस्तान को 1992 में वर्ल्ड कप जिताया था|

आज ये पाकिस्तान के बड़े नेताओं में शुमार हैं और  इन्होने भी नरेंद्र मोदी की तारीफ़ कर डाली है!

इससे पहले भी वो बोल चुके हैं की नरेंद्र मोदी एक ईमानदार नेता हैं| ये देखिए इमरान ख़ान को बोलते हुए:

ये तो हुई पुरानी बात, अब ताज़ा बात ये है की जब भारत पाकिस्तान में कश्मीर और बलोचिस्तान के मुद्दे पर तनातनी चल रही है तो भी पाकिस्तानी नेता इमरान ख़ान को नारेंद्र मोदी में जो क्षमता दिख रही है वो उनको अपने प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ में भी नहीं दिखती!

ये दीखिए इमरान ख़ान ने क्या कहा, उन्होने नवाज़ शरीफ से पूछा की नवाज़ शरीफ इतनी विदेश यात्रा करते हैं, उससे होता क्या है? 65 करोड़ खर्च हो गये और कुछ हाथ नही आया|

एफडीआई में पाकिस्तान में होते करप्शन पर बोलते हुए पाकिस्तानी नेता इमरान ख़ान ये भी कह गये की जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बच्चे ही देश में पैसा नहीं लगते तो दूसरे को कैसे बोलेंगे लगाने को?

 

उन्होने लिखा की हुए पाकिस्तानी नेता के परिवार बाहर पैसा भेजते हैं तो ये दर्शाता है की वो  पाकिस्तान के प्रति ज़िम्मेदार  नहीं हैं|

इसके बाद बेबाकी से बोलते हुए इमरान ख़ान ने सीधे सीधे नरेंद्र मोदी पर बोला की देखो भारत के प्रधानमंत्री बाहर जाते हैं तो बिलियन डालरों से ज़्यादा लाते हैं!

जबकि हमारे प्रधानमंत्री बाहर जाकर पनामा दस्तावेज़ों से से अपना नाम कटाने जाते हैं|

एक पाकिस्तानी लिखा की वो नि:शब्द है|

तो कई और भारत और पाकिस्तान के नेताओं में तुलना करने लग गये| जो भी हो, एक बात तो सही है की पाकिस्तान में भी नरेंद्र मोदी के काम कई मुरीद हैं| पर क्या ये बात खुद मोदी जानते हैं?

ज़रूर पढ़ें: बलोचिस्तान माँगे आज़ादी, नरेंद्र मोदी को भाई मान कर की आँखें नाम कर देने वाली अपील (Video)