बलोचिस्तान पर नरेंद्र मोदी के बोलते ही, बलोचिस्तान की बात पर अब पूरी दुनिया भारत के साथ हो गई है अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने भारतीय अख़बार दा हिंदू से बातचीत में कहा है की ये पहली बार हुआ है की भारत का प्रधानमंत्री बलोचिस्तान पर इतना खुलकर बोला है! पर साथ साथ ही उन्होने कहा की भारत हमेशा से शांति से मिलजुल कर रहने का हिमायती है इसीलिए छुप कर युद्ध लड़ने वाला कम से कम भारत तो नहीं है!
इससे पहले बांग्लादेश के बड़े नेता, इन्फार्मेशन मिनिस्टर, हसनुलहक़ ईनू ने बेबाकी से कहा बलोचिस्तान पाकिस्तानी मिलिटरी के हाथों उसी तरह से त्रस्त है जैसे बंगाली 1971 में त्रस्त थे|
बलोचिस्तान के हालत 1971 जैसे?
अँग्रेज़ी दैनिक दा हिंदू से बात करते हुए उन्होने ये भी कहा की दरअसल पाकिस्तान का बहुत खराब रेकॉर्ड रहा है उन लोगों से सही व्यवहार करने का जो अपनी खुद की पहचान चाहते हैं| साथ ही साथ वो ये भी बोले की पाकिस्तान ने अपनी 1971 की हार से कुछ भी नहीं सीखा है|
उन्होने ये भी घोषणा की हम जल्द ही बलोचिस्तान पर अपनी नीति की घोषणा करेंगे|
उन्होने ये भी कहा की पाकिस्तान आतंकवाद को पोषित करता है और उससे अब जवाब तलब करने का समय आ चुका है क्यूंकी वो अभी तक सुधरा नहीं है| उन्होने ने कहा की बांग्लादेश भारत का साथ चाहता है ताकि इस्लाम और इतिहास दोनो के दुरुपयोग को रोका जा सके|
नरेंद्र मोदी के बलोचिस्तान पर वक्तव्य के बाद बलोच बेहद खुश हैं और उनको अब उम्मीद की किरण नज़र आ रही है|
PakArmy has made many sea of Bloods of Baloch civilians in Balochistan but why is @UN silent abt pak's these crimes? pic.twitter.com/vfTI9eJ5Ad
— Banuk Zarina Baloch (@Zarina_Baloch) August 17, 2016
#Pakistan Using Chemical Weapons In #OccupiedBalochistan Aims 2 crush the #Baloch uprising against the Occupation pic.twitter.com/Diy2J9FlMA
— Mir Bugti (@Mir_Bugti3) August 19, 2016
Everyday Paki Army continues burning houses of Baloch civilians in Balochistan, Many of Balochs are become homeless pic.twitter.com/vG1trE8C4i
— Samreen Baloch (@Samreen_Baloch1) August 19, 2016
कोई चाहता है की अब बलोचिस्तान पर हिन्दी फिल्म बने जिसमें अमिताभ बच्चन और शाहरुख ख़ान हों तो कोई चाहता है की भारत और खुल कर बोले|
We appreciate the statement of PM of India. Worlds largest democracy n being a responsible neighbor, India shd intervene in Balochistan.
— Brahumdagh Bugti (@BBugti) August 12, 2016
https://t.co/dKB04GUuyV My Message Fore Indian Govt and Indian People
— Brahumdagh Bugti (@BBugti) August 14, 2016
पर भारत अभी भी संयम से काम ले रहा है|
जो ये दर्शाता है की भारत शांति बनाए रखने में ही विश्वास रखता है| पर क्या पाकिस्तान की भी यही सोच कभी हो सकती है? इसका जवाब हम सभी जानते हैं!
ज़रूर पढ़ें: बलोचिस्तान माँगे आज़ादी, नरेंद्र मोदी को भाई मान कर की आँखें नाम कर देने वाली अपील (Video)
पाकिस्तानी नेता ने की नरेंद्र मोदी की तारीफ़, पाकिस्तान में खुशी के साथ साथ बवाल!