आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मीडीया कर्मियों की जान बचाई जो की गुजरात के जामनगर में सौनी परियोजना के शुभारंभ के चित्र खींचने में व्यस्त थे|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौनी योजना के उद्घाटन के लिए जैसे ही बटन दबाया तब तेज़ पानी की धारा आगे बढ़ी| वहीं कैमरामैन के साथ 3 और लोग वहाँ से चित्र ले रहे थे और उनका ध्यान काम में लगा हुआ था|
प्रधानमंत्री ने तत्परता दिखाते हुए, तुरंत अपने साथ के अधिकारियों को तीनों को पानी के बहाव के आगे से बचाने के लिए कहा और कर्मियों ने आवाज़ लगा कर उनको भागने का आग्रह किया|
वो तुरंत वहाँ से हट गये पर उनके महँगे कैमरे पानी में ही बह गये, मतलब जान तो बची, पर नुकसान भी हो ही गया| ये खबर IBNLive.com ने सबसे पहले बताई|
आगे पढ़ें:
नरेंद्र मोदी को ‘मुख्यमंत्री’ की गद्दी पर बैठाने के लिए जब वाजपेयी ने फोन किया
ऐश्वर्या ने ये नरेंद्र मोदी के बारे में ये क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मेरी बहन के बलात्कारियों को जेल भेजिए: एक भाई की व्यथा