राजस्थान के स्कूल में भी राष्ट्रगान पर रोक

Rajasthan, national anthem ban, national anthem Anti Islam India, राजस्थान स्कूल राष्ट्रीय गीत

शुक्रवार को राजस्थान के बाड़मेर में सरकारी अधिकारी जाँच के लिए पहुँचे| कारण था की एक स्कूल ने राष्ट्रगान पर बैन लगा दिया था, और अधिकारी इसी बात की जाँच करने पहुँचे थे|

राष्ट्रगान पर रोक इसीलिए लगी थी क्यूंकी उसे इस्लाम के खिलाफ स्कूल का प्रशासन मान रहा था| पांडी की पार गाँव में स्थित ये स्कूल जिसका नाम मौलाना वाली मोहम्मद रेगिस्तान है हिंदू बच्चों को जबरन क़ुरान पढ़ने को भी मजबूर कर रहा था, ऐसी खबरें भी आई हैं|

अँग्रेज़ी दैनिक Times of India के अनुसार स्कूल के हेडमास्टर मोहम्मद सिराज ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है और कहा है की क़ुरान की क्लास मुस्लिम बच्चों के लिए लगती है और वो स्कूल के बाद ही लगती है| इस स्कूल में 30 हिंदू बच्चे पढ़ते हैं|

हेडमास्टर ने ये भी कहा है की राष्ट्रगान पर पाबंदी की बात सही नहीं है और ये भी की यहाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता रहा है|

सरकारी जाँच की रिपोर्ट कलेक्टर के पास भेजी जा चुकी है पर इस घटना से लोगों में रोष उत्पन्न हो रहा है|

ऐसी ही घटना उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से भी सामने आई थी, जिसमें स्कूल ने जन गन मन पर इसीलिए बैन कर दिया था क्यूंकी उसको उसने इस्लाम के खिलाफ माना था||

उत्तर प्रदेश से आई इस घटना का पूरा विवरण यहाँ पढ़ें:
Now, National Anthem Is Anti-Islam?