मेरठ के माग़ोरा गाँव में 14 वर्षीय हिंदू जाट लड़की के बलात्कार के बाद पूरे इलाक़े में सांप्रदायिक तनाव फैल गया है|
14-वर्षीय इस लड़की का बलात्कार यूनुस (35) एवं अनीस (24) वर्ष के लड़कों ने देर रात मंगलवार को किया गया था |
टाइम्स ऑफ इंडिया ने बताया है की बच्ची की रिपोर्ट के अनुसार वो टीवी देख रही थी की तभी किसी ने दरवाज़ा खटखटाया, जैसे ही उसने उठकर देखा तो इन दोनो ने उसको बाहर खींच कर घर के पिछले हिस्से में ले जाकर उसका बलात्कार किया|
उन्होने उसका मुँह बाँध दिया गया था पर उसकी दबी चीखें सुनकर उसकी माता और पड़ोसी उसको ढूँढने लगे| अनीस मौके से भाग गया पर यूनुस वहीं पकड़ा गया और भीड़ ने उसको वहीं जान से मारने का प्रयास किया|
लड़की की हालत देख कर भीड़ इतनी उत्तेजित हो गयी थी की जब पुलिस मौके पर पहुँची तो उसको भी भीड़ को समझाने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ी|
एस पी (रूरल) अरुण कुमार ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बोला की उन्होने भीड़ को समझाया उसके बाद ही वो मानी|
गाँव के प्रधान चंद्रपाल सिंह बोले की इन्हीं लड़कों ने पहले भी एक लड़की के साथ ग़लत हरकत करने की कोशिश को थी, पर उनके माफी माँगने पर उनको छोड़ दिया गया था|
तब से अब तक इस इलाक़े में तनाव फैला हुआ है और इस इलाक़े में पुलिस की संख्या बढ़ा दी गयी है|
शामली: घर में घुसकर विधवा से सामुहिक बलात्कार, जान से मारने की धमकी
यूपी के कई इलाक़े ऐसी वारदातों के शिकार हैं, शामली जिले के एक गांव में तीन लोगों ने 30 वर्षीय एक विधवा महिला के साथ उसके घर में घुसकर गैंगरेप किया|
आज तक की खबर के अनुसार पीड़िता की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज कर लिया है पर अभी सभी आरोपी फरार है|
थाना प्रभारी अनुराधा सिंघल ने आज तक को बताया कि आरोपी महिला के घर में घुसे और उसके साथ गैंगरेप किया|
उन्होंने बलात्कार के बारे में किसी को भी कुछ भी बताने पर पीडिता को जान से मारने की भी धमकी दी|
तीनों आरोपियों सलमान, सलीम और सदा हसन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है पर अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है|