ये लेख पूर्णत: ज़ी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना की कृति है और इसमें लिखे विचार भी उनके ही हैं| रोहित सरदाना की इस कृति में किसी भी तरह की छेड़छाड़ या संपादन नहीं किया गया है:
“दीपावली आ गयी है. अदालत का आदेश भी आ गया है. दिल्ली और आस पास पटाखे नहीं बिकेंगे. प्रदूषण होता है. होता ही है, इसमें कोई शक नहीं.
लेकिन प्रदूषण तो डीज़ल वाली गाड़ियों से भी होता है! जिनपे रोक लगाने की कोई भी मुहिम कार लॉबी के दबाव में दम तोड़ जाती है.
न्याय की देवी की आँख पे पट्टी बंधी रहती है. उसे कुछ दिखायी नहीं देता. लिहाज़ा फ़ैसला तर्कों और सुनी गयी दलीलों के आधार पे होता है. लेकिन जल्लीकट्टू के घायल बैलों की चीख़ पुकार सुन लेने वाली देवी, बक़रीद पे बलि चढ़ने वाले बकरों की करूण पुकार क्यों नहीं सुन पाती?
रोहित सरदाना की कलम से: “क्यों एक साथ होने चाहिएँ विधानसभाओं और लोकसभा के चुनाव?”
दलीलों को तराज़ू पे तौलने वाली इंसाफ़ की देवी को दही हांडी के उत्सव में बच्चों को लगने वाली चोट तो महसूस होती है, लेकिन मुहर्रम के जुलूसों में ख़ून बहाते लोगों पे उसका दिल क्यों नहीं पसीजता ?
होली आते ही पानी बर्बाद ना करने की क़समें देने वाले लोग आइपीएल के मैच तो चाव से देख आते हैं जिसके चौव्वन मैच हरी घास पे खेले जाएँ इसके लिए अरबों लीटर पानी बहा दिया जाता है.
देश में कहीं दुर्गा पूजा मनाने के लिए अदालत से दख़ल माँगना पड़ रहा है. कहीं सरस्वती पूजा मनाने के लिए. ऐसे में लोग ये सवाल तो पूछेंगे ही कि संविधान ने तो सबको अपना अपना धर्म मानने और तीज त्यौहार मनाने की छूट दी थी, हमारी आज़ादी कहाँ है?”
रोहित सरदाना की वॉल पर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें|