डाइरेक्टर संजय लीला भंसाली के ऊपर आज राजपूत करनी सेना ने जयपुर में धावा बोल दिया और उनको थप्पड़ जड़े|
कारण है उनकी आने वाली फिल्म पद्मावती, जिसमें हिंदू रानी पद्मावती को ग़लत तरीके से दिखाने का राजपूत करनी सेना को अंदेशा था|
राजपूत करनी सेना ने जयगढ किले पर धावा बोला और संजय लीला भंसाली को पीटा, साथ ही साथ इसने उनके कुछ सामानों को भी तोड़ दिया|
फिल्म पद्मावती महारानी पद्मावती पर आधारित है जिसने अलाउद्दीन खिलजी के सामने घुटने टेकने से इनकार कर दिया था|
रानी पद्मावती ने कई हिंदू राजपूत महिलाओं के साथ जौहर किया था ताकि वो अलौद्डीन खिलजी से अपने सतीत्व की रक्षा कर सके|
महारानी पद्मावती अतुलनीय सुंदरी थीं पर वो पतिव्रता भी थीं और जब खिलजी ने चित्तौड़गढ़ पर हमला किया था| राजस्थान में रानी पद्मावती का स्थान सती स्त्रियों में होता है|
लेकिन राजपूत करनी सेना का कहना है की इस फिल्म में महारानी के नज़दीकी रिश्ते खिलजी के साथ दिखाए गये हैं जो इतिहास को रौंदने जैसा है| पद्मावती का किरदार दीपका पादुकोण और खिलजी का किरदार उनके तथाकथित बाय्फ्रेंड रणवीर सिंह निभा रहे हैं|
राजपूत करनी सेना ने कहा है की ऐसे किसी भी तरह के दृश्यों तो तुरंत हटाया जाए|
संजय लीला भंसाली को पड़े थप्पड़: