सौदी अरेबिया और ईरान के झगड़े ने अब मज़हबी रूप लिया!

सौदी अरेबिया, ईरान, शिया, सुन्नी, इस्लाम, हज, पारसी,

सौदी अरेबिया ईरान का झगड़ा हज को लेकर चल रहा है, और ईरान ने कहा है की सौदी हज करने में पूर्ण रूप से सक्षम नहीं है| पिछले साल हुई हज में ईरान के कई मुस्लिम भगदड़ में मारे गये थे|

दोनो देशों में हज प्रबंधन के इंतज़ाम पर ये नयी बहस शुरू हुई है पर अब ये विवाद बढ़ता ही जा रहा है|

अयातुल्लाह अली ख़मेनी, जो की ईरान के शीर्ष नेता हैं उन्होने सौदी अरेबिया के शासकों को ‘अधर्मी’ और ‘नास्तिक’ तक बोल दिया है और कहा है की सौदी अरेबिया के प्राधिकारियों ने हज जाने वाले मासूमों को ‘मार डाला’ था| दरअसल अयातुल्लाह का इशारा सौदी अरेबिया पर शासन करने वाले परिवार पर है क्यूंकी उनको लगता है की वो इस्लाम की पाक जगहों की देखभाल ढंग से नहीं कर पा रहे हैं|

उन्होने इस परिवार को शापित और बुरा तक बोल दिया है|

सौदी अरेबिया के शीर्ष धार्मिक नेता आए गुस्से में

इस तरह की बातें करने के बाद प्रतिक्रिया आनी स्वाभाविक थी| सौदी अख़बार मक्का ने सौदी अरबिया के सबसे बड़े मुफ़्ती शेख अब्दुलज़ीज़ अल- शेख के हवाले से लिखा है की इस तरह के ईरान से आने वाले बयानों से उनको कोई आश्चर्य नहीं हुआ|
उन्होने तो यहाँ तक कह डाला की इस तरह के बयान देने वाले मुस्लिम हैं ही नहीं और वो दरअसल सुन्नाह के खिलाफ लोग हैं| ईरान के नेताओं को मॅगस के बच्चे बोलते हुए उन्होने अपनी बात ख़त्म कर दी| मॅगस से उनका इशारा दरअसल पारसी धर्म से था जो इस्लाम से पहले ईरान में था|

इस तरह की बातें ईरान और सौदी अरेबिया में बढ़ती ही जा रही हैं और हज के दौरान होने वाली इन बातों से शिया और सुन्नी समुदाय दुखी है|

आगे पढ़ें:

बांग्लादेश के इस्कॉन मंदिर पर हमला क्यूँ? (वीडियो)

फ्रेंच पुलिस ने मुस्लिम महिला से बुरकिनी उतरवाई