शाहरुख ख़ान को फिर अमरीका के हवाई अड्डे पर रोका गया!

शाहरुख ख़ान, Aamir Khan USA, शाहरुख ख़ान अमरीका , Azam Khan USA,

हिन्दी फिल्मों के अभिनेता शाहरुख ख़ान के नाम के तूती भारत में  भले ही बोलती हो पर अमरीका में उनका हाल बेहाल होता है!

आज फिर से शाहरुख ख़ान को अमरीका के इम्मिग्रेशन यानी आप्रवासन  पर रोक लिया गया है|

शाहरुख ख़ान ने इस बात पर कहा की वो इस बात से परेशन हैं की उनके साथ ऐसा हमेशा क्यूँ होता है! खैर समय काटने के लिए वो पॉकेमोन गो गेम खेल रहे हैं, जिस पर हाल फिलहाल काफ़ी फ़तवे आए हैं|

ये देखिए शाहरुख ख़ान ने क्या लिखा:

शाहरुख ख़ान के साथ ये हरकत अमरीका ने 2009 और 2012 में भी की थी|

ममता बैनेर्जी, शाहरुख ख़ान के खिलाफ हुई इस घटना से बेहद आहत हुई हैं और उन्होने अमरीका की इस हरकत पर खेद जताया है| ये देखिए उन्होने क्या लिखा:

इससे पहले आमिर ख़ान को भी शिकागो एरपोर्ट पर 2002 में रोक लिया था!

कबीर ख़ान जो की बजरंगी भाईजान जैसी फिल्में बना रहे हैं उनके साथ भी अमरीका में 2008 में, और इनके साथ तो ऐसा 3 बार हुया!

इरफ़ान ख़ान के साथ भी अमरीका में तीन बार यही सलूक हुआ 2008 में और नील नितिन मुकेश को इसीलिए रोका गया क्यूंकी उनका रंग गोरा है, सांवला नहीं! तो अमरीका के अधिकारियों को लगा की शायद ये झूठ बोल रहे हैं और भारतीय हैं ही नहीं!

क्यूंकी उनके हिसाब से भारतीयों का रंग श्याम वर्ण का होता है, अमरीकियों जैसा गौरा नहीं! अब बताइए, ये ऐश्वर्या राय या मंदाकिनी जैसी अभिनेत्रियों को क्या कहेंगे जो बेहद गोरी हैं?

अमरीका ने तो पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को भी नहीं छोड़ा था और उनको भी जबरन रोक कर जाँच की थी 2011 में!

सपा के बड़े नेता आज़म ख़ान के साथ भी अमरीका ने यही किया है हरकत  अप्रैल 24, 2013 को बोसटन हवाई अड्डे पर की थी|

कमाल की बात ये है की इन सब बातों पर भी कोई अमरीका को असहिष्णु नहीं कहता जबकि भारत को अमरीका दुनिया भर को  सहिष्णुता का लेक्चर पिलाता रहता है!

आगे पढ़ें: अमरीका को क्यूँ नहीं कोई असहिष्णु कहता?