शारजाह से एक अजीब मामला सामने आया है| गल्फ़ न्यूज़ ने एक रिपोर्ट में कहा है की एक अरब युवती को उसके शौहर ने कुछ ही दिनों में तलाक़ दे दिया|
34 वर्षीय शौहर और 28 वर्षीय बेगम दोनो अल मंज़र तट पर निकाह के बाद घूमने गये| वहाँ उस युवती ने पानी में गोता लगाया और जब बाहर आई तभी उसके शौहर ने देखा की वो उतनी सुंदर नहीं है जितनी की मेकअप के बाद लगती है|
शौहर ने उसके उपर ज़्यादा मेकअप करके उसको फँसाने का आरोप लगाया और तुरंत ही तलाक़ दे डाला| शौहर ने बोला की मेकअप उतरने के बाद वो उसको पहचान भी ना पाया| गल्फ़ न्यूज़ ने बताया की युवती ने उसको समझने का प्रयास किया पर युवक नहीं माना|
अरब में कई युवतियाँ निकाह से पहले अपने को और सुंदर दिखाने के लए कॉसमेटिक सर्जरी और मेकअप का सहारा लेती हैं| शायद ये बात उसके शौहर को नहीं पता होगी| इस तरह के एकतरफ़ा तलाक़ के मामले शारजाह और बाकी अरब देशों में आम हैं|
ये भी देखें:
बिलावल भुट्टो ने बोला मोदी को कसाई, पाकिस्तानियों ने ली उसी की क्लास
रहम ख़ान: शादी की सालगिरह के तोहफे की जगह मिला तलाक़!
यासीन मलिक की बीवी के बारे में ये बातें आप नहीं जानते होंगे!