टेस्ट क्रिकेट के 5 रिकॉर्ड जिनका टूटना काफी मुश्किल है

Sports Awards

क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसकी विश्वभर में काफी लोकप्रियता है। भले ही यह खेल काफी देशों में खेला जाता है, लेकिन फिर भी इसके रोमांच में कोई भी कमी नहीं देखी जा सकती है। क्रिकेट में तीन फॉर्मेट हैं (टेस्ट, टी20 और वनडे), लेकिन फिर भी टेस्ट क्रिकेट का जो रोमांच है, वो किसी और फॉर्मेट का नहीं है।

इस समय जरूर विश्वकप और आईपीएल को लेकर काफी चर्चा चल रही है और इससे क्रिकेट को काफी फायदा भी हुआ है। हालांकि इसके बावजूद टेस्ट क्रिकेट का मुकाम कम नहीं हुआ है और फैंस क्रिकेट के सबसे पुराने प्रारूप से जुड़े हुए हैं।

इसी वजह से टेस्ट क्रिकेट के ऐसे कई रिकॉर्ड हैं, जिनका टूटना काफी मुश्किल नजर आता है। आइए नजर डालते हैं ऐसे ही 5 रिकॉर्ड्स पर, जो आने वाले सालों में नहीं टूट सकते हैं:

#5 जैक कालिस – 10,000 रन और 250 विकेट

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जब भी सबसे सफल ऑलराउंडर की बात की जाएगी, तो उसमें सबसे पहला नाम जैक कालिस का ही होगा। कालिस एक ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए कई सालों तक शानदार प्रदर्शन किया और टेस्ट क्रिकेट में भी उनके रिकॉर्ड काफी दमदार हैं।

क्रिकेट, Sportskeeda Hindi ,टेस्ट क्रिकेट , रिकॉर्ड ,विश्वकप , आईपीएल,टी20, वनडे,जैक कालिस,मुथैया मुरलीधरन,सचिन तेंदुलकर,मार्क बाउचर,सर डॉन ब्रैडमैन

कालिस ने 166 टेस्ट मैचों में 45 शतक लगाए हैं, जिसमें 5 विकेट हॉल शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 13,000 से ज्यादा रन बनाए और उनके नाम 292 विकेट भी दर्ज हैं। कालिस टेस्ट क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन और 250 विकेट चटकाने वाले एकमात्र ऑलराउंर हैं। उनका इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना काफी मुश्किल हैं।

#4 मुथैया मुरलीधरन- सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

श्रीलंका के लिए लगभग दो दशक तक खेलने वाले मुथैया मुरलीधरन ने 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट लिए, वो भी 22 की औसत से। इस बीच उन्होंने 67 बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए। उनके सबसे ज्यादा करीब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न आते हैं।

क्रिकेट, Sportskeeda Hindi ,टेस्ट क्रिकेट , रिकॉर्ड ,विश्वकप , आईपीएल,टी20, वनडे,जैक कालिस,मुथैया मुरलीधरन,सचिन तेंदुलकर,मार्क बाउचर,सर डॉन ब्रैडमैन

मौजूदा खिलाड़ियों में जेम्स एंडरसन (565 विकेट) और डेल स्टेन (423) ही ऐसे गेंदबाज हैं, जिनके नाम 400 से ज्यादा विकेट हैं। हालांकि यह दोनों ही खिलाड़ी ज्यादा लंबे समय के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। इसी वजह से मुरलीधरन का यह रिकॉर्ड टूटना मुश्किल हैं।

#3 सचिन तेंदुलकर- सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड

क्रिकेट रिकॉर्ड बुक में शायद ही ऐसा कोई रिकॉर्ड होगा, जो सचिन तेंदुलकर नहीं तोड़ा हों। सचिन जैसा खिलाड़ी सदी में एक बार ही आता है। सचिन ने 1989 से 2013 तक 200 टेस्ट मैच खेले हैं और उनका यह रिकॉर्ड तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी मुश्किल हैं।

क्रिकेट, Sportskeeda Hindi ,टेस्ट क्रिकेट , रिकॉर्ड ,विश्वकप , आईपीएल,टी20, वनडे,जैक कालिस,मुथैया मुरलीधरन,सचिन तेंदुलकर,मार्क बाउचर,सर डॉन ब्रैडमैन

मौजूदा खिलाड़ियों में जेम्स एंडरसन (145) और स्टुअर्ट ब्रॉड (124) ही उनके करीब हैं, लेकिन उनकी उम्र को देखते हुए इस बात की उम्मीद कम ही है कि यह सचिन का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे।

#2 मार्क बाउचर- सबसे ज्यादा कैच

क्रिकेट में सबसे ज्यादा अहम किरदार फील्डिंग का भी होता है। इसी के साथ क्रिकेट में विकेटकीपर एक ऐसी पोजिशन होेती है, जो कैच लेने में आसान होती है। मार्क बाउचर ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 532 कैच लिए हैं। उन्होंने यह कामयाबी 147 टेस्ट मैचों में हासिल की है।

क्रिकेट, Sportskeeda Hindi ,टेस्ट क्रिकेट , रिकॉर्ड ,विश्वकप , आईपीएल,टी20, वनडे,जैक कालिस,मुथैया मुरलीधरन,सचिन तेंदुलकर,मार्क बाउचर,सर डॉन ब्रैडमैन

हालांकि बाउचर को चोटिल होने के कारण रिटायर होना पड़ा, लेकिन उनकी बराबरी कर पाना काफी मुश्किल हैं। उनके सबसे ज्यादा करीब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट हैं।

# 1 सर डॉन ब्रैडमैन- सर्वाधिक औसत

इस बात में किसी भी सोचने की जरूरत नहीं है कि सर डॉन ब्रैडमैन की टेस्ट ऑसत (99.94) को पछाड़ पाना लगभग नामुमकिन हैं। ब्रैडमैन के सबसे करीब स्टीव स्मिथ हैं, जो उनसे प्रति पारी 38 रन पीछे हैं।

क्रिकेट, Sportskeeda Hindi ,टेस्ट क्रिकेट , रिकॉर्ड ,विश्वकप , आईपीएल,टी20, वनडे,जैक कालिस,मुथैया मुरलीधरन,सचिन तेंदुलकर,मार्क बाउचर,सर डॉन ब्रैडमैन

ब्रैडमैन अगर अपनी आखिरी पारी में जल्दी आउट नहीं होते, तो उनकी टेस्ट क्रिकेट में औसत 100 के पार हो जाती। हालांकि फिर भी यह रिकॉर्ड उनके नाम ही रहने वाला है।

Sportskeeda Hindi provides you all the latest Cricket News in Hindi

यह एक पेड पोस्ट है|

इसमें दिए गये विचार www.currentriggers.com की भावना या हमारी सोच को ज़ाहिर नहीं करते हैं|