योगी आदित्यनाथ की सरकार पर ममता बानेर्जी का बड़ा बयान

ममता बानेर्जी , BJP, योगी आदित्यनाथ , Uttar Pradesh, Hindi, उत्तर प्रदेश

ममता बानेर्जी के हिसाब से योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तर प्रदेश के हालात सही नहीं हैं|

आज वो बोलीं कीउत्तर प्रदेश में हाल की घटनाओं से वो चिंतित हैं| लोग उत्तर प्रदेश में घबराए और सहमें हैं वो भी जात, पंत और मज़हब के नाम पर|

ममता बानेर्जी बोलीं की हम सब एक हैं और ‘सबका साथ, सबका विकास’ सिर्फ़ बोलना नही हैं, करना हैं. हमें ये करना (सबका साथ सबका विकास) ही होगा ताकि इसका कोई उचित रूप बन पाए|

ममता बानेर्जी ने योगी आदित्यनाथ सरकार को नसीहत दी की सरकार सभी लोगों के लिए होनी चाहिए और ये भी की संविधान की रक्षा करनी चाहिए और उससे हमें मार्गदर्शन भी लेना चाहिए|

ममता इससे पहले कई बार हिन्दी में भी ट्वीट कर चुकी हैं और लंदन आतंकी हमले की भी भर्त्सना कर चुकी हैं|

इस विधानसभा चुनाव के बाद ममता बानेर्जी की हसरत राष्ट्रीय राजनीति में पैर पसारने की है और वो अब शायद अपने आप को नरेंद्र मोदी के विकल्प में देख रहीं हैं जो पद कभी अरविंद केजरीवाल या राहुल गाँधी अपने लिए देखते थे|

ममता बानेर्जी के राज में इससे पहले नरेंद्र मोदी के नाम पर फतवा जारी किया जा चुका है| इमाम ने ये बात ऑल इंडिया मजलिस-ए-सुरा और ऑल इंडिया मायनॉरिटी फोरम के संयुक्त सम्मेलन में कही और साथ ही साथ कहा की जो भी नरेंद्र मोदी के सिर के बालों का मुंडन करेगा और उनका मुँह काला करेगा उसको वो 25 लाख का इनाम देंगे|

पश्चिम बंगाल में कुछ व्क़्त पहले धूलागढ़  के दंगों में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे भी लगे थे|

ममता सरकार ने ज़ी न्यूज़ के खिलाफ रुख़ सख़्त क्यूँ किया?