ज़ाकिर नाइक के सिर पर कोई फ़तवा नहीं

ज़ाकिर नाइक, मलेशिया, Zakir Naik, terrorism, Syed Kalbe Husain Naqvi, Shia, Fatwa

अँग्रेज़ी दैनिक हिन्दुस्तान टाइम की खबर की शिया संगठन हुसैनी टाइगर्स ने ज़ाकिर नाइक के सिर पर 15 लाख का इनाम रखा है निराधार बताई जा रही है|

निराधार बताने वाला वही इंसान जिसको इस दैनिक ने  फ़तवा जारी करने वाला बताया था|

अँग्रेज़ी दैनिक ने कहा था की सैयद कल्बे हुसैन नक़वी जो की आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और मशहूर मुस्लिम नेता सैयद कल्बे सादिक के बेटे हैं, उन्होने ये फ़तवा फ़ेसबुक पर जारी करते हुए ज़ाकिर नाइक को खलनायक बताया था और कहा था की ज़ाकिर नाइक ने इस्लाम के पैगंबर की शान में गुस्ताख़ी की है और जो भी ज़ाकिर नाइक को मारेगा उसको इस दुनिया में ही नहीं बल्कि इसके बाहर भी बहुत कुछ मिलेगा|

पर आज उन्होने इस खबर को ग़लत बताया है और लिखा है:

अंग्रेजी अख़बार Hindustan Times जैसे ज़िम्मेदार दैनिक ने मेरे नाम से बेबुनियाद तोड़ मरोड़ कर ख़बर छाप दी है कि जिसमे मैंने ज़ाकिर खलनायक को मारने के लिये रक़म का एलान किया है और मुझे जिस तंज़ीम हुसैनी टाइगर्स का अध्यक्ष बताया गया है मेरा उस तंज़ीम से कोई लेना देना नहीं है।मै हिंदुस्तान टाइम्स के संपादक महोदय को रिपोर्टर के खिलाफ शिकायत का पत्र लिख रहा हूँ और अख़बार को कानूनी नोटिस जारी कर रहा हूँ साथ ही मीडिया के गैरज़िम्मेदाराना रवैये की मै सख्त शब्दो में निन्दा करता हूँ।कल्बे हुसैन

जब एक व्यक्ति ने उनको याद दिलाया की उन्होने कुछ कुछ ऐसा ही लिखा था तो कल्बे हुसैन ने कहा:

मै कोई तालिबानी नहीं जो किसी के क़त्ल की बात कहूँ।मैंने कहा था रसूल pbuh व् आले रसूल की तौहीन करने वाला वाजिबुल क़त्ल है।अब इसका फैसला अदालत करेगी या हाकिम ऐ शरा।आयतुल्लाह खुमैनी ने सलमान रूश्दी मालून के लिये क़त्ल का फतवा दिया था।बहाराल मैं ज़ाकिर का प्रबल विरोधी हूँ।

Capture