ज़ाकिर नाइक के एनजीओ पर सरकार का डंडा|

ज़ाकिर नाइक, एनजीओ, पीस चैनल, इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन, इस्लाम,

आज से भारत सरकार ने ज़ाकिर नाइक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर पांच साल की पाबंदी लगा दी है ज़ाकिर की संस्था पर ग़ैर-क़ानूनी गतिविधियों में शामिल होने के गंभीर आरोप हैं|

विदेशों से चंदा उगाही पर तो ज़ाकिर के इस संगठन पर पहले से ही पाबंद है|

नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुआ ज़ाकिर नाइक की संस्था पर फ़ैसला

नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ये फ़ैसला किया गया है| ज़ाकिर का ये संगठन इस्लामिक चैनल पीस टीवी के साथ भी संबंध रखता है और पीस टीवी पर तो कई आरोप लगे ही हुए हैं|

ज़ाकिर  के ऊपर भड़काऊ भाषण देने और उन्माद भड़काने के आरोप भी हैं| महाराष्ट्र पुलिस ने ज़ाकिर के ख़िलाफ़ आपराधिक मामला दर्ज किया था और बुरहान वानीने भी इसके समर्थन में काफ़ी बयान बाज़ी की थी| लेकिन ज़ाकिर किसी भी तरह के अतिवादी संगठन से अपने रिश्तों को नकारता है|

ढाका आतंकवादी घटना में ज़ाकिर का नाम आने के बाद से ही उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गयी थी| हाल ही में ज़ाकिर के पिता का निधन हो गया था पर गिरफ्तारी के दर से वो भारत आया ही नहीं|

ये भी देखें:

ज़ाकिर नाइक के सिर पर कोई फ़तवा नहीं

आतंकवादी बुरहान वानी था ज़ाकिर नाइक का मुरीद?

ज़ाकिर नाइक से भारत ही नहीं, मलेशिया भी परेशान