आशा भोसले ने 29 सितंबर को जय हिंद लिख कर देशवासियों को संबोधित क्या किया पाकिस्तानियों ने उनको गंदी गंदी गालियाँ देना शुरू कर दिया|
पाकिस्तानियों ने उनके साथ ये गंदी हरकत इसीलिए की क्यूंकी वो चाहते थे की आशा भोसले जय हिंद ना लिखें क्यूंकी उनके चाहने वाले जो पाकिस्तान में हैं उनको ये अच्छा नहीं लगता है:
@ashabhosle An artist Shouldn't Talk Politics!They must think That they have Followers Across the border too and It may hurt them!
— Numair N.Khan (@NumairNkhanPTI) September 29, 2016
पर जब आशा भोसले ने उनकी नहीं सुनी और जय हिंद से पीछे नहीं हटीं तो पाकिस्तानियों ने गंदी गंदी गलियाँ देने के सभी मापदंड तोड़ डाले| पाकिस्तानी महिलायें भी आशा भोसले को गालियाँ देने के लिए आ गयीं| कुछ बातें तो इतनी गंदी थीं की वो लिखी भी नहीं जा सकती:
@ashabhosle Asha Bhosray!
— Maan Rehman🇵🇰 (@maanrehman) September 30, 2016
@ashabhosle abey oh Buriyaa ghar baith q pichlee umar main uranay Niklee ho
— Champion19Fc✌ (@Champion19Fc) September 30, 2016
Asha Bhosle sounds more like Asha Bhonkle! 🙄 @ashabhosle
— She Wolf (@Pathaniee) September 30, 2016
Asha bhosle is a tharki, war hungry buddhi, who can only scream but not sing. Oh haan, jisse izzat bhi raas nai aati.
— 🇵🇰 (@mahalishious) September 30, 2016
@ashabhosle i dnt speak your name at my home. . . . .it looks like "aaja bhosri"#asshole
— X_2 (@ArbazAh89) September 29, 2016
खैर आशा भोसले ने तब भी जय हिंद नहीं हटाया!
उन्होने इसके बदले उन लोगों को हटा दिया जो गाली दे रहे थे| इसके साथ साथ ही उन्होने लिखा की उनको पता नहीं था की इतने गाली गलौच करने वाले कुत्ते उनको ट्वीटर पर फॉलो कर रहे थे, दूध का दूध पानी का पानी हो गया| शायद मेरे साथी भी ऐसे ही स्थिति में होंगे|
जब पाकिस्तानियों ने आकर इस बात पर आपत्ति जताई और कहा की आप पाकिस्तानियों को गाली गलौच करने वाला कुत्ता क्यूँ कह रही हो, वो बोलीं की मैने कब कहा पाकिस्तानी? मैने गाली गलौच करने वाले कुत्तों के लिए बोला है, पाकिस्तानी क्यूँ आहत हो रहे हैं?
पर एक बड़ी बात ये है की जहाँ बॉलीवुड की कई हस्तियाँ पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में बोल रही हैं, अभी तक किसी पाकिस्तानी कलाकार ने कोई अपील नहीं की है की भारतीय कलाकारों के साथ तो कम से कम बदतमीज़ी ना करो| बॉलीवुड से भी किसी ने आशा भोसले के साथ होती इस बदतमीज़ी पर चुप्पी साध रखी है| पर आशा भोसले ने जय हिंद ना हटा कर जता दिया की उनका दिल पहले देश के लिए ही धड़कता है|
ज़रूर पढ़ें: