योगी आदित्यनाथ को आज भाजपा ने उत्तर प्रदेश का राज पाट संभालने के लिए चुन लिया है| अब उत्तर प्रदेश की गद्दी पर योगी बैठेंगे जिस पर कभी कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह जैसी कद्दावर हस्तियाँ भाजपा की तरफ से विराजमान हुई थीं|
योगी आदित्यनाथ के आने का लाभ भी भाजपा को होगा क्यूंकी उनकी छवि साफ है और वो एक नये चेहरे हैं|
देश में मोदी, उत्तर प्रदेश में योगी:
हिंदुत्व की छवि को आगे रखने में भी योगी आदित्यनाथ कभी पीछे नहीं रहे हैं और उनके आने से भाजपा के हिंदू समर्थकों को बेहद सुकून देगा जो देश मे मोदी उत्तर प्रदेश मे योगी कह रहे थे| उत्तर प्रदेश के लिए कभी वरुण गाँधी का नाम भी चल रहा था पर योगी को चुनकर भाजपा ने साबित कर दिया की वो हिंदुत्व को प्राथमिकता देगी जिसकी बदौलत उसने डेढ़ दशक का सत्ता से वनवास ख़त्म किया है|
दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्या होंगे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री|
Shri @yogi_adityanath will be next CM of UP. Shri @kpmaurya1 and Shri Dinesh Sharma named as deputy CM of Uttar Pradesh- BJP leaders
— BJP LIVE (@BJPLive) March 18, 2017
दिल्ली में मुल्ला कॉलोनी बनी कैराना? (वीडियो)
योगी आदित्यनाथ के समर्थक पहले से ही उनके समर्थन में नारेबाज़ी कर रहे थे|
Slogans in favour of Yogi Adityanath being raised in MLA meet, his name for CM & Dinesh Sharma's name for Deputy CM being discussed: Sources
— ANI UP (@ANINewsUP) March 18, 2017
क्यूंकी उनके हिसाब से योगी आदित्यनाथ से बेहतर कोई मुख्यमंत्री हो नहीं सकता|
Lucknow: Yogi Adityanath's supporters demonstrate demanding that Adityanath be made Chief Minister of Uttar Pradesh pic.twitter.com/kDmVWpGfiT
— ANI UP (@ANINewsUP) March 18, 2017
उनके समर्थकों ने उनकी मेहनत का भी ज़िक्र किया जिसकी बदौलत भाजपा ने ये जीत हासिल की है| इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज सुबह सांसद योगी आदित्यनाथ को विशेष प्लेन से दिल्ली बुलाया विचार विमार्च हेतु बुलाया था। जिसके बाद ये निर्णय लिया गया की योगी उत्तर प्रदेश के लिए सबसे उपयुक्त हैं|
गीता फोगाट बोलीं इतने तमाचे लगने के बाद तो समझ में आ ही गया होगा…
उत्तर प्रदेश पर राज करने वाले योगी आदित्यनाथ के बारे में जानें ये बातें:
गोरखपुर से सांसद और गोरक्षनाथ पीठ के महंत योगी आदित्यनाथ अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते और उन्होने लव जिहाद और धर्मांतरण पर खुल कर अपने मत रखे हैं जिससे कई उनको पसंद भी नहीं करते|
ट्विटर पर घमासान: संजय लीला भंसाली की तो बॉडी मसाज हुई है!
उन्होने गढ़वाल विश्विद्यालय से गणित में बीएससी किया है, और उनका जन्म उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 5 जून 1972 को हुआ है| योगी आदित्यनाथ 12वीं लोकसभा में सांसद हुए और उनकी उम्र तब मात्र 26 साल थी। वो हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक भी हैं जिसमें सभी तबके और जातियों के हिंदू जुड़े हुए हैं |