कल ही कश्मीर से आतंकवाद के खिलाफ भारत ने एक बड़ी विजय हासिल की| आतंकवादी बुरहान वानी को कल मार गिराया गया था पर इसके साथ ही एक नया सिरदर्द भी सामने आया है और वो है आतंकवादी बुरहान वानी और ज़ाकिर नाइक का अजब कनक्शन|
जी हाँ! आतंकवादी बुरहान वानी भी ज़ाकिर नाइक का समर्थक था और उसने उसके समर्थन में कई ट्वीट @ग़ाज़ी_बुरहान2 नाम के ट्विटर अकाउंट से किए हैं जो अभी भी देख सकते हैं, यहाँ क्लिक करने पर|
आतंकवादी बुरहान वानी ने एक ट्वीट में तो पाकिस्तानी आतंकवादी हाफ़िज़ मुहम्मद सईद को भी मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ और आसिएः अंडरबी के साथ ज़ाकिर नायक के समर्थन में की अपनी ट्वीट में डाल रखा है|
आतंकियों के बीच ज़ाकिर नाइक की बढ़ती पैठ की वजह से ही भारत, बांग्लादेश के साथ अमरीका, ब्रिटन और कई देशों की सरकारें परेशान हैं|
ज़ाकिर नाइक का किस प्रकार का इस आतंकवादी पर प्रभाव रहा है वो इसी बात से ज़ाकिर होता है की ये मुसलमानों से ज़ाकिर का समर्थन करने को कह रहा है|
आतंकवादी बुरहान वानी सोशियल मीडीया का इस्तेमाल कश्मीर में भारत और गैर मुसलमानों के खिलाफ जिहाद करने के लिए उकसाने के लिए करता था| वहीं ज़ाकिर नाइक भी कट्टरपंथी विचारधारा के लिए जाना जाता है और उसका रुतबा अंजम चौधरी जैसा ही है जो आतंकी विचारधारा को पोषित करने वाला माना जाता है|
खैर इस आतंकवादी की मौत के बाद कश्मीर में काफ़ी तनाव बढ़ गया है और अमरनाथ यात्रा भी रुक गयी है| कई जगह से हिंसा की खबरें आ रही हैं जिसमें कई पोलिसवाले घायल हो गये हैं| अभी तक 8 लोग मारे जा चुके हैं जबकि 96 घायल हैं|
96 security personnel injured while tackling attacks, 8 killed, mostly in South Kashmir & Anantnag distt: ADGP pic.twitter.com/YPPbkz8U71
— ANI (@ANI_news) July 9, 2016