जन औषधि : सस्ती दवा का सपना सरकार करेगी अब पूरा!

जन औषधि, सस्ती दवा स्टोर, रोज़गार, Jan Aushadhi, India, cheap medicine, India

आज कल के तनाव भरे वातावरण में एक आम भारतीय का जीना दूभर हो रहा है, उपर से दुनिया भर के खर्चे! कभी बच्चों की स्कूल की फीस और पढ़ाई  के खर्चे तो कभी पेट्रोल डीज़ल के खर्चे! पर सबसे ज़्यादा मार एक आम इंसान पर तब पड़ती है जब वो बीमार हो जाता है!

एक परिवार ये सोच कर चलता है की बचत से उसका जीवन यापन आसान होगा| पर एक बीमारी के बाद ही दवाई के लंबे-चौड़े बिल से उसकी हिम्मत बोले जाती है!

जो पैसे ये सोच कर बचाए जाते हैं की बच्चे की आगे की पढ़ाई, त्योहार की मिठाई, उद्योग या घर की मरम्मत के काम आएगी वो एक ही बार की दवाई में फुर्र से उड़ जाते हैं| ये कहा जाए की जहाँ आज कल ख़ासी जुखाम की एक हफ्ते की दवाई 1000 का नोट साफ कर देती है तो ग़लत नहीं होगा, और अगर ये कहा जाए की डेंगू, मलेरिया या बच्चे की पैदाइश में भी काई हज़ारों की दवाइयाँ लग जाती है तो ग़लत नहीं है|

ऐसे में आम जन के लिए सरकार ने जगह जगह जन औषधि के सेंटर खोले हैं जहाँ पर आपको दवाइयाँ मिल सकती हैं| सस्ती दवाई से आपकी कुछ तो परेशानी कम होगी ही ना? और सबसे बड़ी बात ये है, की मोदी सरकार इसमें भी 3000 और जन औषधि के सेंटर खोलने वाली है!  और ये जन औषधि के स्टोर प्रधान मंत्री जन औषधि योजना के अंतर्गत खोले जा रहे हैं! इन सभी सेंटरों पर जन औषधि पहुँचने का काम मार्च 2017 के अंत तक ख़त्म हो जाएगा! दवाई के साथ साथ ये योजना रोज़गार के भी अवसर उपलब्ध कराएगी क्यूंकी जिसके पास भी 120 स्क्वेर फीट की जगह है वो अपने यहाँ ये जन औषधि का स्टोर खोल सकता है| राज्य सरकारें, छोटे व्यापारी, डाक्टर, एनजीओ इत्यादि जन औषधि के सेंटर खोल सकते हैं!

आपको समूची जानकारी इस लिंक पर मिल जाएगी! तो देर ना कीजिए, देखिए की आपके राज्य में ये सेंटर कहाँ कहाँ हैं!