काजोल ने अपने पति अभिनेता अजय देवगन के साथ खड़े होते हुए पाकिस्तानी कलाकारों पर उनके स्टैंड का समर्थन कर दिया है| काजोल पहली अभिनेत्री हैं जिन्होने ये स्टैंड लिया है|
So proud of my husband for taking a non political and absolutely correct stand . @ajaydevgn #ProudIndian
— Kajol (@KajolAtUN) October 7, 2016
और काजोल के रिश्ते सलमान ख़ान और कारण जौहर से काफ़ी करीब के माने जाते हैं|
जब अजय देवगन से पूछा गया था की वो पाकिस्तानी कलाकारों के साथ कम करेंगे तब उन्होने बोला की वो अभी ऐसा नहीं करेंगे, क्यूंकी वो पहले भारतीय हैं, और उनको इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता की उनकी फिल्म पाकिस्तान में रिलीस होती है या नहीं! उनके कलाकार अपने देश के साथ खड़े हैं, जबकि वो यहाँ (भारत) में कमाते हैं! हमें उनसे सीखना होगा|
अजय देवगन ने ये शब्द CNN News 18 को एक इंटरव्यू में कहे| उन्होने अक्षय कुमार की तरह घुमा कर ना बात करते हुए नाना पाटेकर और अनुपम खेर की तरह स्पष्ट बात की और बोले जब गोलीबारी हो रही हो तो लोग कैसे कला और सांस्कृतिक आदान – प्रदान की बात कर सकते हैं? हम अपने आपको अपने देश से अलग नहीं कर सकते|
अजय देवगन की बात पर बॉलीवुड चुप पर काजोल का साथ है बहुत!
ओम पूरी से लेकर सलमान ख़ान और सलीम ख़ान ने खुल कर पाकिस्तानी कलाकारों की वकालत की है, पर अजय देवगन जैसे दमदार सितारे के उतरते ही सब इस मुद्दे पर चुप हो गये हैं| अभी ये जंग नाना पाटेकर, अनुपम खेर और बाकी सहायक कलाकारों की थी, पर जब एक 100-करोड़ी सितारा बोलेगा, तो ज़ाहिर बात है, बॉलीवुड की बोलती बंद होनी तय ही थी|
आप खुद ही देख लीजिए की उन्होने क्या कहा:
आपको ये भी अच्छा लगेगा: