अरविंद केजरीवाल ने कुछ ही सेकंड पहले प्रधानमंत्री मोदी और भारतीयों के नाम पर एक संदेश भेजा है|
भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल हमले पर अरविंद केजरीवाल ने ये संदेश भेजा है जिसमें भारतीय जवानों और यहाँ तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी उन्होने खुल कर तारीफ़ की है|
उन्होने कहा की जिस इच्छाशक्ति का प्रदर्शन प्रधानमंत्री ने किया है मैं उसको सल्यूट करता हूँ और ये भी कहा है की पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों को उड़ा उड़ा कर सेना के हमले वाली जगह लेकर जा रहा है जहाँ पर भारत ने हमले की बात और आतंकी ठिकानों को नष्ट करने की बात की है| और ये भी की बाहरी मीडिया पाकिस्तानी झूठ में उसके साथ है, इसीलिए, उसके खिलाफ भी भारत को कुछ करना चाहिए|
उन्होने कहा है की अब पाकिस्तान बौखला गया हैऔर इंटरनेशनल मीडिया में झूठ फैला रहा है|
अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से अपील की है जैसे ज़मीन पर पाकिस्तान को जवाब दिया ऐसे ही पाकिस्तान के इस प्रोपोगेंडा का जवाब दें और ये भी कहा है की वो पूरी तरह से आपके प्रधानमंत्री के साथ हैं|
We fully support PM on surgical strikes. Urge him to similarly counter Pak's dirty propaganda. Do watch this msghttps://t.co/jk1CvYmcan
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 3, 2016
अरविंद केजरीवाल के इस बयान के क्या अर्थ निकालें?
इससे पहले अरविंद केजरीवाल को तब कड़े वारों का सामना करना पड़ा था जब उन्होने कहा था पाकिस्तान को अलग थलग करने के प्रयासों में भारत दुनिया से अलग थलग हो गया है|
शायद अरविंद केजरीवाल इशारों इशारों में मोदी से ये कह रहे हैं की जो कार्यवाही का दावा वो कर रहे हैं, उसके प्रमाण दुनिया के सामने लाने का समय आ चुका है|
पर क्या भारत सरकार के उपर ऐसा दबाव डालना सही है? देखा जाए तो ऐसी माँग कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी ने नहीं की है| सभी ने खुल कर इस वक़्त में मोदी सरकार को अपना समर्थन दिया है| देखते हैं भारत सरकार इसका क्या जवाब देती है|