सोनिया गाँधी की झूठी तस्वीर पर दो गुट भिड़े, 1 मरा

सोनिया गाँधी, मौत, झूठी, नकली, तस्वीर, जबलपुर, मध्य प्रदेश, Sonia Gandhi, morphed, picture

जबलपुर, जून 17, 2016: सोनिया गाँधी की एक तस्वीर को व्हाट्सएप पर शेयर करने के बाद दो गुट आपस में भीड़ गये और उनमें से एक को किसी ने चाकू घोंप कर मार दिया|

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता सोनिया गाँधी दोनो की ही आपत्तिजनक तस्वीर एक ग्रुप “विजय नगर फैंसक्लब” में किसी ने शेयर की जिसमें सोनिया गाँधी को बर्तन भांडे मांजते हुए दिखाया गया| इस तस्वीर के  नीचे लिखा था ‘मोदी ने क्या हाल बना दिया|’

ये तस्वीर एक वकील प्रशांत नायक ने ग्रूप में शेयर की थी|

इस पर दूसरे गुट ने विरोध जताया और यहीं से पूरे मामले की शुरुआत हुई जिसमें 33-वर्षीय गुड्डू वर्मा को दूसरे गुट के लोगों ने मार दिया| मामला जबलपुर, मध्य प्रदेश के विजय नगर थाने में दर्ज किया जा चुका है|

ये सारा वाक़या तब हुआ जब जब इस ग्रूप के संचालक जतिन राज निकट विजय नगर पोलीस स्टेशन में दोनो गुटों को लेकर पहुँचे| यहीं पर ही इन दोनो गुटों में ज़ोरदार में हाथा पाई हुई और दोनो तरफ से तेज़ धार वाले हथियारों से वार हुए| पोलीस को इन दोनो गुटों को काबू करने में मशक्कत करनी पड़ी| गुड्डू वर्मा को पास के अस्पताल ले जया गया, पर उसने दम तोड़ दिया|