क्या नरेंद्र मोदी देश के सबसे अच्छे प्रधानमंत्री हैं? (सर्वे)

नरेंद्र मोदी, माँ, पत्नी, प्रधानमंत्री, लोकप्रियता, मापदंड, भारत,

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 66 साल के हो गये हैं और आज उनको नमोमय भक्त बहुत खुश हैं|

नरेंद्र मोदी ने देश की सत्ता 2014 में संभाली थी और अभी तक उनके प्रशंसक संख्या में कोई कमी दर्ज नहीं हुई है|

पर कुछ को लगता है की नरेंद्र मोदी ने जो वायदा किया था की अच्छे दिन आने वाले हैं, वो उन्होने कभी पूरा नहीं किया| जबकि उनके समर्थक कहते हैं की उनको और समय मिलना चाहिए|

पर बड़ा सवाल ये है की भारत की जनता आख़िर अपने प्रधानमंत्री के बारे में क्या सोचती है और उनको किस रूप में देखती है?

क्या उसकी नज़र में नरेंद्र मोदी भारत के सबसे अच्छे प्रधानमंत्री हैं जैसे की उनके समर्थक कहते हैं? सबसे अच्छे होंगे तो उनके काम से लोग भी बेहद खुश ही होंगे ना? तो बताइए अपने दिल की बात हमें|

आपके हिसाब से मोदी का क्या दर्जा है 2014 के चुनाव जीतने के बाद? क्या उन्होने कुछ ऐसा किया है जिससे आप की ज़िंदगी में कोई बदलाव आया है? कमेंट्स में बताइए की नरेंद्र भाई मोदी में आपने क्या गुण या अवगुण पाए?

ये भी पढ़ें:

ऐश्वर्या ने ये नरेंद्र मोदी के बारे में ये क्या कहा?

मोदी को ‘मुख्यमंत्री’ की गद्दी पर बैठाने के लिए जब वाजपेयी ने फोन किया

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य से आप कितने खुश हैं?

View Results

Loading ... Loading ...