नसीरुद्दीन शाह पर भड़के योगेश्वर दत्त और अनुपम खेर

नसीरुद्दीन शाह,गाय , योगेश्वर दत्त, अनुपम खेर, विराट कोहली सैयद किरमानी, Cricket, Virat Kohli, cow, Anupam Kher, latest news, updates

नसीरुद्दीन शाह के हाल ही में भीड़ द्वारा की गई हिंसा का हवाला देते हुए कहा था कि एक गाय की मौत को एक पुलिस अधिकारी की हत्या से ज्यादा तवज्जो दी जा रही है! इस मुद्दे पर कई लोग बेहद गुस्से में हैं| पहलवान योगेश्वर दत्त ने नसीरुद्दीन शाह को आड़े हाथों लेते हुए कड़ा बयान दिया| उन्होने कहा:

आज इस देश में जिन लोगों को अपने बच्चों के लिए डर लग रहा है, वो डर तब कहां था नसीरूद्दीन शाह जी जब 1984 के दंगे हुए, जब 1993 में मुंबई में बंब ब्लास्ट हुए, 26/11 का हमला हुआ? एक आतंकवादी संगठन ने भारत और बांग्लादेश के नागरिकों का अपहरण कर लिया और बाद में बांग्लादेशियों का धर्म देखकर छोड़ दिया, बाकी के सभी 39 भारतीयों को मार दिया, तब आपको गुस्सा नहीं आया?आतंकी याकूब मेमन की फांसी की दया याचिका पर साइन करते हुए आपको डर नहीं लगा? बुलंदशहर की घटना में जिन लोगों की मृत्यु हुई उसका हम सब को बहुत खेद है, पर इससे पहले भी ना जाने कितने दंगे हुए और मासूमों की जान गई, तब तो आपको कोई डर नहीं लगा। इससे ही समझ आता है कि आप किसकी तरफ़ हैं, कृपया आतंकी पर दया करने के बाद खुद को देशभक्त ना कहें! जय हिन्द, जय भारत|

वहीं सिने अभिनेता अनुपम खेर ने भी नसीरुद्दीन शाह के बयान पर नाराज़गी जताई|

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन शाह के बयान पर नाराजगी जताई और कहा की, ‘देश में इतनी आजादी है कि आप सेना को गाली दे सकते हैं, वायु सेना प्रमुख को बदनाम कर सकते हैं और सैनिकों पर पथराव कर सकते हैं| किसी देश मेंआपको कितनी अधिक स्वतंत्रता की आवश्यकता है? उन्होंने कहा कि वह जो महसूस करते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि यह सच है|’

 

नसीरुद्दीन शाह के बुरे दिन तभी से शुरू हो गये थे जब उन्होने दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली पर तंज़ कसा था और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान विराट कोहली के आचरण की आलोचना की थी।

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी ने शुक्रवार को विराट के समर्थन में बयान दिया और कहा कि क्रिकेट में छींटाकशी नई बात नहीं है और यह इस खेल में शुरुआत से चला आ रहा है। किरमानी का यह बयान अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के उसी विवादस्पद बयान के बाद आया है|

मुस्लिम नेता  का हिंदू देवता के प्रति स्नेह व्यक्त करने पर बवाल, माफी माँगी (वीडियो)