मुस्लिम नेता वारिस पठान का हिंदू देवता के प्रति स्नेह व्यक्त करने पर बवाल, माफी माँगी (वीडियो)

वारिस पठान,Waris Pathan, Hindus, Muslim, Islam, India, Ganesha

वारिस पठान , जो की मुंबई स्थित भायखला के विधायक और ओवैसी की पार्टी के नेता भी हैं उन्होने कल मुस्लिम समाज और उनकी पार्टी के समर्थकों से मांफी है| दरअसल गणेशोत्सव के दौरान वारिस पठान ने एक गणपति पंडाल में जाकर हिंदुओं से बात की और शुभकामनाएं दी थीं, और आख़िरी में ‘गणपति बप्पा मोरिया’ भी बोला था।

मिड डे मील: भूखे बच्चों के पेट पर मज़हब का पहरा?

साथ उन्होंने यह भी कहा  कि गणपति आप की तकलीफ दूर करें, जो काम में रूकावटें आ रही हैं, उसे दूर करें| उन्होंने कहा था कि गणपति बप्पा सभी को खुशी, समृद्धि और जीवन में सफलता दें|

वारिस पठान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ| उनके इस कृत्य पर कई लोग गुस्से में आ गये थे|

जिसके बाद वारिस पठान ने वीडियो संदेश के जरिए माफी मांगी और कहा कि अल्लाह इस बड़ी गलती के लिए मुझे माफ करें.

 

बकरीद पर गौ रक्षा करने हेतु तेलंगाना से भाजपा विधायक ने दिया इस्तीफा