बकरीद पर गौ रक्षा करने हेतु तेलंगाना से भाजपा विधायक ने दिया इस्तीफा

बकरीद ,ईद, मुस्लिम, भारत, तेलंगाना, राजा सिंह, भाजपा, गौ रक्षक, गाय, कुर्बानी

बकरीद पर तेलंगाना में घमासान होने की आशंका है|

तेलंगाना से भाजपा विधायक टी राजा सिंह लोध ने कल देर रात भाजपा से इस्तीफ़ा दे दिया|

ये इस्तीफ़ा उन्होने ये कह कर दिया है की आने वाली बकरीद वो तेलंगाना की सड़कों खुद गोरक्षा करेंगे, चाहे मरेंगे चाहे मारेंगे लेकिन गाय को  मरने नहीं देंगे!

तेलंगाना विधानसभा में गोशमहल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राजा ने ये भी कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष के लक्ष्मण को भेज दिया है|

राजा ने कहा की मेरे लिए हिंदू धर्म और गौरक्षा प्राथमिकताएं हैं और राजनीति बाद में आती हैं।

लव जिहाद से परेशान युवतियाँ अब तोड़ेंगी टाँग (वीडियो)!

उन्होने कहा की गौरक्षा के लिए मैंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है| मैं मुद्दा कई बार सदन में लाया लेकिन पार्टी ने मुझे कोई सहयोग नहीं दिया|

राजा सिंह कि पहले तेलंगाना के आसपास चेकपोस्ट जगाए जाते थे लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है| तेलंगाना के सीएम पर आरोप लगाते हुए राजा सिंह ने कहा, चेकपोस्ट इसलिए चेकपोस्ट नहीं लगाए गए क्योंकि वह चाहते है कि ज्यादा से ज्यादा गोहत्या हो|

राजा सिंह ने कहा कि फर्जी गोरक्षकों के चलते , असली और गोभक्त , गोरक्षकों का नाम खराब हो गया है| उन्होने दावा किया की ये सब कांग्रेस का षड़यंत्र है पर हम इस नाम की रक्षा करेगें| उन्होंने कहा कि तेलंगाने की सभी सड़कों पर आगामी 22 तारीक तक गोरक्षा करेंगे|

बहरहाल बकरीद की छुट्टी 23 को मिलेगी|

मिड डे मील: भूखे बच्चों के पेट पर मज़हब का पहरा?

दिल्ली और नई दिल्ली में स्थित केन्द्र सरकार के सभी प्रशासनिक कार्यालय ईद-उल-जुहा/ बकरीद पर अवकाश के उपलक्ष्य में 22 अगस्त के स्थान पर 23 अगस्त,2018 को बंद रहेंगे,  ये जानकारी आज केंद्र सरकार ने एक मीडीया रिलीस में दी।

अभिनेत्री अंकिता भार्गव ने दिया ईद पर बड़ा बयान!