वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार हसन निसार ने पाकिस्तान की सरकार को चेतावनी दी है की अगर भारत पर परमाणु हमला किया, तो मुल्क ख़त्म हो जाएगा|
पाकिस्तानी पत्रकार ने बोला की पाकिस्तान में पागलों का हुजूम है| हसन निसार यहीं नहीं रुके वो आगे बोले:
‘यहां जो अनपढ़ों का जो टोला है, यहां पाकिस्तान में, इन जाहिलों को पता ही नहीं कि एटम बम क्या होता है. इंडिया की आबादी 1 अरब से ज्यादा है और पाकिस्तान की 20 करोड़. तो सोचिए अगर एटमी जंग हुई तो क्या होगा? आपका तो 18 करोड़ गया, और आपने 4 गुना ज्यादा भारत का नुकसान किया तो भी भारत में 20 करोड़ बच जाएंगे. तो यह लोग होश में रहें. यहां पागलों का हुजूम है. यह अजीब तरह के लोग हैं जो अपनी बर्बादी का जश्न मनाते हैं और यह पागलपन पुराना है.’
पाकिस्तानी पत्रकार ने पाकिसान में बढ़ते भारत विरोधी उन्माद पर भी बोला और कहा:
‘यह बहुत बड़ी बदमाशी है कि पाकिस्तान ने उकसा-उकसा कर एक दुश्मन बना लिया. आउट ऑफ द वे जाकर दुश्मन बना लिया. फिर एटम बम बना लिया. आपने एटम बम बना तो लिया लेकिन अपने बच्चे को किताब नहीं दिया. अपने मरीज को इलाज नहीं दिया, अपने लोगों को इंसाफ नहीं दिया. बस एटम बम बना लिया.’
पाकिस्तानी पत्रकार बोला बाज़ आ जाओ, वरना मुल्क इतिहास बन जाएगा!
‘पाकिस्तान आए दिन भारत को एटमिक हमले की धमकी देता रहता है. बिना इस बात को सोचे कि अगर भारत ने पाकिस्तान के विरुद्ध एटमिक युद्ध छेड़ दिया तो पाकिस्तान दुनिया के नक्शे में इतिहास बनकर रह जाएगा.’
पर इस पाकिस्तानी पत्रकार की बात शायद ही उन्माद की मुरीद भीड़ को समझ आए जो भारत से लड़ने को आमादा रहती है और आतंकवाद को पोषित करने में अपनी शान समझती है|