पतंजलि देशभर से करीब 50 हजार युवाओं को आवेदन के लिए बुला रही है।
कंपनी की तरफ से एक मेसेज में कहा गया है की सेल्समैन के रुप में कैरियर बनाने का ये स्वर्णिम अवसर है!
पतंजलि के फूड (आटा, राइस, जूस, ऑयल, बिस्किट), पर्सनल केयर, होम केयर एवं असरदार पूजा सामग्री डिवीजन में सेलेक्शन एवं ट्रेनिंग के लिए पूरे देश के जिला मुख्यालयों पर 23 से 27 जून तक शिविर के लिए तुरंत ही रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा|
कैंडिडेट को कम से कम 12वीं पास होना चाहिए। बीए, एमए, एमबीए के साथ ही इसी सेक्टर (FMGC) में काम का एक्सपीरियंस रखने वाले कैंडिडेट्स को प्रिफरेंस दिया जाएगा। पतंजलि के डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए सेल्समैन को भत्ता दिया जाएगा।
महीने के 8 से 15 हजार रुपए मिलेंगे, यह सिटी और क्वालिफिकेशन के हिसाब से दिया जाएगा।
पतंजलि के जिला मुख्यालय पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
सेल्समैन के रुप में कैरियर बनाने का स्वर्णिम अवसर!#पतंजलि के फूड (आटा, राइस, जूस, ऑयल, बिस्किट), पर्सनल केयर, होम केयर एवं असरदार पूजा सामग्री डिवीजन में सेलेक्शन एवं ट्रेनिंग के लिए पूरे देश के जिला मुख्यालयों पर 23 से 27 जून तक शिविर के लिए आज ही रजिस्ट्रेशन करें #Patanjali pic.twitter.com/flZ4lBuZAi
— tijarawala sk (@tijarawala) June 20, 2018