प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शी जिनपिंग को चीन गणराज्य का राष्ट्रपति पुन: चुने जाने पर टेलीफोन करके बधाई दी।
दोनों राजनेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि चूंकि ये दोनों ही बड़ी शक्तियां तेजी से विकास कर रही हैं, इसलिए 21वीं सदी को ‘‘एशियाई शताब्दी’’ साबित करने के लिए भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों की विशेष अहमियत है।
दोनों राजनेताओं ने इस बात पर भी सहमति जताई कि आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर दोनों देशों के बीच गंभीर सलाह-मशविरा निरंतर जारी रहना चाहिए।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल रूस में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर रूसी संघ के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन करके बधाई दी थी| पुतिन की सफलता पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह उम्मीद जताई कि श्री पुतिन के नेतृत्व में भारत और रूसी संघ के बीच ‘विशेष एवं विशेषाधिकृत रणनीतिक भागीदारी’ निरंतर सुदृढ़ होती रहेगी। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वह इस वर्ष के उत्तरार्द्ध में होने वाले वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत में राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करने के प्रति आशान्वित हैं।
राष्ट्रपति पुतिन ने फोन कॉल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने सभी क्षेत्रों में भारत-रूस संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्धता जताई और भारत तथा उसकी आम जनता की निरंतर प्रगति के लिए शुभकामनाएं दीं।
ये हैं पद्मावत के छह आपत्तिजनक सीन्स जिनसे राजपूत समाज अभी भी आहत है!