पाकिस्तानी पत्रकार उमर कुरेशी और शोभा डे में कोई ख़ास फ़र्क़ नहीं है, दोनो ही फालतू बातें करते हैं और दोनो ही हमारे ओलिंपिक के खिलाड़ियों को नीचा दिखाने में अपनी शान और मान समझते हैं| पर आज जब पाकिस्तानी पत्रकार उमर कुरेशी ने भारत की बेटी साक्षी मलिक की शान में गुस्ताख़ी की तो भारत के नेता, पत्रकार से लेकर खुद अमिताभ बच्चन ने खूब पलट कर उंसको अपना मुँह बंद रखने की सलाह दे डाली|
बेहूदा बात करनेने के लिए बदनाम ये पत्रकार भारत के बुद्धिजीवी वर्ग का काफ़ी ख़ास है और पाकिस्तानी चेनल एआरवाए (ARY) में काम करता है|
सबसे पहले बताते हैं की पत्रकार रूपा सुब्रमनया ने इस पाकिस्तानी पत्रकार को कैसे चुप कराया| रूपा ने उमर कुरेशी को बोला की जिहादी पाकिस्तान ने पिछले 24 सालों से कोई मेडल नहीं जीता है, और ये भी की उसको चाहये की वो थोड़ा समय कम खून बहाने में लगाए तो शायद वो कुछ कर पाएगा| तीखी बातें बोलने के लिए मशहूर रूपा ने ये भी बोला की जहाँ भारत में ओलिमपिक्स में भाग लेने वाली और जीतने वाली महिलायें हैं वहीं पाकिस्तान में पहले खेलों भाग लेने वाली महिलयों को अपनी आबरू बचानी पड़ती है!
Pak females athletes mostly fending off men than training.IOC shd consider this as sport so Pak has shot at medals.. pic.twitter.com/cnreeOMblV
— Rupa Subramanya (@rupasubramanya) August 18, 2016
इंडियन एक्सप्रेस के शेखर गुप्ता ने पाकिस्तानी पत्रकार उमर कुरेशी को झाड़ा की जनसंख्या क्या ताल्लुक है मेडाल जीतने से! ब्रिटन के मेडल चीन से ज़्यादा हैं जबकि चीन उससे 25 गुना बड़ा है|
You deserve a red card. No proportionate quota in Olympics. #GB has more medals than 25 times bigger China #Rio2016 https://t.co/2Loh6dvICW
— Shekhar Gupta (@ShekharGupta) August 18, 2016
अमिताभ बच्चन ने उमर कुरेशी को बोला की ये एक मेडल 1000 के बराबर है और ये भी की उनको गर्व है क्यूंकी साक्षी भारत देश की बेटी है, और भारतीय महिला है|
For me it is worth a 1000 golds and even that is not enough. Pride for Sakshi, proud that she is Indian and a woman https://t.co/io5JyaMTUP
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 18, 2016
कांग्रेस की प्रियंका चतुर्वेदी ने भी उमर कुरेशी को झाड़ा और कहा की क्या पाक की नज़र में आतंकवाद को बढ़ावा देना ही गोल्ड जीतना है?
So for Pak high GDP growth,educated& peace loving people are nt best. Perhaps promoting terror is gold in your eyes? https://t.co/VeYLMTVgpa
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) August 18, 2016
सवाल ये है की पाकिस्तान के लोग या पत्रकार अपने देश की हालत पर ध्यान ना देकर क्यूँ भारत की तरफ मुँह ताकते रहते हैं? उनके क्रिकेटर खिलाड़ियों से लेकर पत्रकार, इलाज के लिए मरीज़, और यहाँ तक की गायक और अभिनेता भी भारत ही आ रहे हैं| आख़िर क्यूँ? भारत को नीचा दिखा कर ये पाकिस्तानी अपने दिल को दिलासा दे लेते हैं|
पर ये भूल जाते हैं, की हर बार अमरीका और चीन के पास भीख का कटोरा यही लेकर जाते हैं| खैर, हमें क्या, जो लोग अपने को टूटने से ही नहीं बचा पाया और दुनिया में मुँह दिखाने के लिए भी ना हो, आख़िर उससे और उसके लोगों से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है! गर्दभ राग चालू रखो पाकिस्तान!
ज़रूर पढ़ें: हिंदू बच्चे को पिता के सामने चाकू घोंप-घोंप कर मारा