साक्षी मलिक की सफलता से इस पाकिस्तानी पत्रकार को लगी मिर्ची!

साक्षी मलिक, पाकिस्तानी पत्रकार , India, Pakistan, Amitabh Bachchan, Sakshi Malik Wins Bronze At Rio Olympics

पाकिस्तानी पत्रकार उमर कुरेशी और शोभा डे में कोई ख़ास फ़र्क़ नहीं है, दोनो ही फालतू बातें करते हैं और दोनो ही हमारे ओलिंपिक के खिलाड़ियों को नीचा दिखाने में अपनी शान और मान समझते हैं| पर आज जब  पाकिस्तानी पत्रकार उमर कुरेशी ने भारत की बेटी साक्षी मलिक की शान में गुस्ताख़ी की तो भारत के नेता, पत्रकार से लेकर खुद अमिताभ बच्चन ने खूब पलट कर उंसको अपना मुँह बंद रखने की सलाह दे डाली|

बेहूदा बात करनेने के लिए बदनाम ये पत्रकार भारत के बुद्धिजीवी वर्ग का काफ़ी ख़ास है और पाकिस्तानी चेनल  एआरवाए (ARY) में काम करता है|

सबसे पहले बताते हैं की पत्रकार रूपा सुब्रमनया  ने इस पाकिस्तानी पत्रकार को कैसे चुप कराया| रूपा ने उमर कुरेशी को बोला की जिहादी पाकिस्तान ने पिछले 24 सालों से कोई मेडल नहीं जीता है, और ये भी की उसको चाहये की वो थोड़ा समय कम खून बहाने में लगाए तो शायद वो कुछ कर पाएगा| तीखी बातें बोलने के लिए मशहूर रूपा ने ये भी बोला की जहाँ भारत में ओलिमपिक्स में भाग लेने वाली  और जीतने वाली महिलायें हैं वहीं पाकिस्तान में  पहले खेलों भाग लेने वाली महिलयों को अपनी आबरू बचानी पड़ती है!

इंडियन एक्सप्रेस के शेखर गुप्ता ने पाकिस्तानी पत्रकार उमर कुरेशी को झाड़ा की जनसंख्या क्या ताल्लुक है मेडाल जीतने से! ब्रिटन के मेडल चीन से ज़्यादा हैं जबकि चीन उससे 25 गुना बड़ा है|

अमिताभ बच्चन ने उमर कुरेशी को बोला की ये एक मेडल 1000 के बराबर है और ये भी की उनको गर्व है क्यूंकी साक्षी भारत देश की बेटी है, और भारतीय महिला है|

कांग्रेस की प्रियंका चतुर्वेदी ने भी उमर कुरेशी को झाड़ा और कहा की क्या पाक की नज़र में आतंकवाद को बढ़ावा देना ही गोल्ड जीतना है?

सवाल ये है की पाकिस्तान के लोग या पत्रकार अपने देश की हालत पर ध्यान ना देकर क्यूँ भारत की तरफ मुँह ताकते रहते हैं? उनके क्रिकेटर  खिलाड़ियों से लेकर पत्रकार, इलाज के लिए मरीज़, और यहाँ तक की  गायक और अभिनेता भी भारत ही आ रहे हैं| आख़िर क्यूँ? भारत को नीचा दिखा कर ये पाकिस्तानी अपने दिल को दिलासा दे लेते हैं|

पर ये भूल जाते हैं, की हर बार अमरीका और चीन के पास भीख का कटोरा यही लेकर जाते हैं| खैर, हमें क्या, जो लोग अपने को टूटने से ही नहीं बचा पाया और दुनिया में मुँह दिखाने के लिए भी ना हो, आख़िर उससे और उसके लोगों से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है! गर्दभ राग चालू रखो पाकिस्तान!

ज़रूर पढ़ें: हिंदू बच्चे को पिता के सामने चाकू घोंप-घोंप कर मारा