स्वामी खोलेंगे महात्मा गाँधी की मौत का राज़?

भाजपा, सुब्रमनियन स्वामी, महात्मा गाँधी

नई दिल्ली, जुलाई 26, 2016: भाजपा के नेता सुब्रमनियन स्वामी ने फिर से सनसनी मचा दी है| उन्होने कहा है की महात्मा गाँधी की हत्या पर वो दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे 15 अगस्त को!

महात्मा गाँधी की हत्या के लिए कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने आरएसएस पर दोष मढ़ा था जिस पर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख़ टिप्पणी करके ऐसा ना करने को कहा था|

स्वामी ने ट्विटर पर कहा की  विजयालक्ष्मी पंडित ने मास्को में ब्रिटिश राजदूत से शिकायत भी की थी की रूसी ये बातें फैला रहे हैं की महात्मा गाँधी की हत्या ब्रिटिश हुकूमत ने करवाई थी|

इसके साथ ही स्वामी ने पूछा की कांग्रेस क्यूँ उनके माहतमा गाँधी की हत्या के रहस्य से परदा उठाने से डर रही है? उन्होने साथ ही साथ लिखा की महात्मा गाँधी को गोली लगने के बाद क्यूँ उनकी ऑटॉप्सी या उनको जल्दी से जल्दी अस्पताल क्यूँ नहीं ले जाया गया?

उन्होने ये भी कहा की महात्मा गाँधी की हत्या का सबसे ज़्यादा लाभ तो नेहरू और ब्रिटिशों को ही मिला जबकि देशभक्तों की बुरा समय देखना पड़ा|

भाजपा नेता स्वामी ने साथ ही साथ ये भी पूछा की नाथूराम गोडसे के हाथ इंपोर्टेड इतालवी पिस्तौल आई तो आई कहाँ से?

ये देखना दिलचस्प होगा की स्वामी 15 तारीख को क्या सच सामने लाते हैं पर इसमें कांग्रेस के खिलाफ उनके स्त्रों के भंडार का तो पता चलता ही है| अब देखना ये है की कांग्रेस स्वामी के इस वार का क्या जवाब देती है|