भाजपा के सुब्रमनियन स्वामी ने काँग्रेस की नींद फिर उड़ा दी है| उन्होने राजीव गाँधी फाउंडेशन पर ज़ाकिर नाइक की इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन से 50 लाख लेने का आरोप जड़ दिया है| कमाल की बात ये है की ये पैसा उसने 2011 में लिया था जब ज़ाकिर का सितारा बुलंदी पर था और काँग्रेस पार्टी मनमोहन-सोनिया गाँधी के करिश्मे पर देश में राज कर रही थी|
Guess how that notorious terrorist compliant Zakir Naik gave to TDK's RG Foundation? Rs 50 lakes in 2011
— Subramanian Swamy (@Swamy39) September 9, 2016
खैर फिलहाल तो फाउंडेशन ने पूरा का पूरा पैसा वापिस कर दिया है| ज़ाकिर नाइक पर मोदी सरकार सख़्त हो गयी है क्यूंकी ढाका आतंकी घटना के बाद बांग्लादेश ने खुल कर ज़ाकिर नाइक पर मुस्लिमों को आतंकी बनाने का आरोप जड़ा था|
सुब्रमनियन स्वामी ने सोनिया गाँधी और पूरी की पूरी काँग्रेस पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और काई मुक़दमें तो वो खुद ही लड़ रहे हैं जो की इस पार्टी के राज में होने का वो आरोप लगते हैं|
सुब्रमनियन स्वामी के इस उद्घाटन के बाद से अब तक ज़ाकिर नाइक की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है अभी तक| इससे पहले उसने मशहूर टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी को मानहानि के आरोप में नोटीस भिजवा दिया था| आतंकी बुरहान वानी भी ज़ाकिर नाइक का मुरीद था|