अरशद वारसी और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने पाकिस्तान पर दिया बड़ा बयान

अरशद वारसी, पाकिस्तानी कलाकार, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, पाकिस्तान, ओम पूरी, भारतीय सैनिक, भारत, India, Arshad Warsi, Nawazuddin Siddiqui, Salim Khan, Nana patekar, mahesh Bhatt, Sitaram Yechury, Salim Khan, Salman Khan,

अरशद वारसी ने भारत द्वारा की गयी सर्जिकल स्ट्राइक्स की तुलना बवासीर के ऑपरेशन से कर के बोला है की जैसे बवासीर के इलाज पर डाक्टर सबको बताता है पर मरीज़ छुपाता है वैसे कुछ कुछ सर्जिकल स्ट्राइक के साथ भी है| अरशद वारसी का मतलब था की जैसे भारत ने दुनिया को बताया पर पाकिस्तान छुपाता फिर रहा है, वो कुछ कुछ बवासीर के सफल इलाज की ही तरह है! बवासीर को क्या हम पाकिस्तानी आतंकवादी मान लें? मान सकते हैं! अरशद वारसी ने अपनी बात पूर्णत: सरकेट स्टाइल में ही रखी!

अरशद वारसी की इस बात के तुरंत बाद पाकिस्तानियों ने उनके साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी पर उन्होने उनको कोई जवाब नहीं दिया|

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कल एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा है की पाकिस्तानी कलाकारों को भारत से चले जाना चाहिए! मेरठ में हुई प्रेस वार्ता में साफ कहा की देश से बढ़कर कुछ नहीं| उनकी इस बात से उम्मीद है ओम पुरी जैसों को थोड़ी अक्ल आएगी जिन्होने भारत के सैनिकों के अपमान में कोई कसर नहीं छोड़ी है|

ओम पुरी नहीं हैं अरशद वारसी या नवाज़ुद्दीन

ओम पूरी ने तो कल रात एक बहस में ऐसी बातें कहीं हैं जिससे हर भारतीय का सिर झुक जाएगा:

उरी हमले में शहीद हुए जवानों के बारे में जब उनसे पूछा गया तब उन्होंने कहा- ‘तो हमने उनसे कहा था क्या कि फोर्स में जाएं?’ उन्होंने आगे कहा, ’15-20 लोगों को तैयार करें जो शरीर पर बम बांधकर पाकिस्तान जाएं और वहां सब तोड़फोड़ कर दें|’


उन्होने मुस्लिम कार्ड भी तबीयत से खेल और बोला कि भारत और पाकिस्तान को इजरायल और फिलिस्तीन न बनाएं| उन्होंने कहा कि देश के कई लोगों के परिवार पाकिस्तान में और वहां के कई लोगों के परिवार यहां रहते हैं| ऐसे में जंग की बात करने की बजाए सुलह के रास्ते तलाशने चाहिए|
कल सलीम ख़ान ने भी पाकिस्तानियों के समर्थन में सलमान ख़ान, महेश भट्ट, सीताराम येचुरी और करण जौहर की बातों का समर्थन कर दिया|

मेरठ में बच्ची के बलात्कार से सांप्रदायिक तनाव

रतन टाटा ने की नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ!